Navaratri Fast: डायबिटिक मरीज व्रत में रखें इन बातों का ख्याल, कंट्रोल में रहेगी शुगर

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 12:49 PM (IST)

चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल को शुरु हो रहे हैं। इनमें देवी दुर्गा की पूजा करने के साथ व्रत रखा जाता है। नवरात्रि व्रत में खुद को स्वस्थ रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो सेहत का ख्याल रखना और भी मुश्किल हो जाता है। इन्हें ना सिर्फ अपने खान-पान का ध्यान रखना पड़ता है बल्कि कुछ सावधानियां भी बरतनी पड़ती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि डायबिटीज के मरीजों को व्रत रखने पर किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि सेहत संबंधी कोई समस्या ना हो। 

1. कुछ न कुछ खाते रहें

डायबिटीज मरीजों को हर 2 घंटे बाद कुछ न कुछ खाना जरूरी है इसलिए आप खाली पेट रहने से बचें। व्रत के दौरान समय-समय पर हल्का-फुल्का खा लें, जिससे की ब्लड प्रेशर नॉर्मल बना रहे।

2. ग्लाइसेमिक इंडेक्स युक्त आहार

व्रत के दौरान डायबिटिक पेशेंट ग्लाइसेमिक इंडेक्स युक्त चीजों का सेवन ही करें क्योंकि इसे डाइजेस्ट करना आसान होता है।

3. ब्लड शुगर की जांच

इस दौरान समय-समय पर ब्लड शुगर की जांच करते रहें। अगर शुगर लेवल 70 से कम हो जाए तो आपके लिए व्रत तोड़ना ही सही होगा।

4. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं

व्रत के दौरान ज्यादा से ज्यादा पीएं, ताकि दिनभर आप एनर्जेटिक रहें। इससे शरीर हाइड्रेट रहेगा और सेहत भी अच्छी बनी रहेगी।

5. चाय-कॉफी का सेवन करने से बचें

अगर आपको कमजोरी महसूस हो तो चाय-कॉफी का सेवन करने से बचें। इसकी बजाए आप फलों का जूस पी सकते हैं। इससे कमजोरी भी दूर होगी और ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहेगा।

6. हल्का-फुल्का खाएं

डायबिटीज के मरीज व्रत के दौरान फल, फ्रूट जूस और हल्का-फुल्का भोजन ही करें। फ्राई फूड से दूर रहें और मिठाइयां भी कम फेट की ही खाएं।

7. समय पर लें दवाएं

व्रत में अपनी दवाएं लेना न भूलें, चाहे आप कितना भी बिजी क्यों न हो। दवाइयों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।

नोट: बेहतर होगा कि डायबिटीज के मरीज व्रत रखने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें और उसके बाद ही व्रत रखें। इसके अलावा अपने खान-पान के बारे में भी डॉक्टर से पूछ लें।

Content Writer

Bhawna sharma