चेहरे की हर प्रॉब्लम दूर करेगा डायमंड फेशियल - Nari

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 12:17 PM (IST)

बेदाग और ग्लोइंग चेहरा पाने के लिए लड़कियां पार्लर जाकर फेशियल करवाती हैं। अगर शादी, पार्टी या किसी खास मौके पर जाना हो तो फेशियल करवाना बनता भी है। मगर आपको पता होना चाहिए कि कौन-सा फेशियल आपके लिए बेस्ट है। आज हम आपको डायमंड फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट होता है बल्कि इससे चेहरे पर हीरे जैसा निखार भी आता है।

 

1. त्वचा को बनाता है मजबूत
स्किन में कोलाजन पैदा होेने के कारण त्वचा कमजोर और ढीली पड़ने लगती है। मगर डायमंड फेशियल स्किन में कसाव लाता है और उसे मजबूत बनाता है। इसके अलावा डायमंड फेशियल क्रीम से त्वचा में मौजूद डस्‍ट और डेड स्किन भी निकल जाती है।

2. त्‍वचा को देता है नमी
सीबम का उत्‍पादन कम होने से त्‍वचा रूखी होने लगती है। मगर डायमंड फेशियल में इस्‍तेमाल होने वाले क्रीम और जैल स्किन को मॉइश्‍चराइज और नमी देते हैं। इससे त्वचा का रूखापन गायब हो जाता है।

 

3. एक्‍ने से बचाव
यह त्वचा को पोर्स को खोलकर स्किन की सफाई करता है, जिससे एक्ने, पिंपल्स और मुंहासे जैसी समस्याएं दूर होती है।

 

4. झुर्रियों का इलाज
इस फेशियल में ऐसी क्रीमों और जैल का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या दूर हो जाती है। ये स्किन की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। इसके अलावा महीने में एक बार यह फेशियल करवाने से एजिंग के अन्‍य साइन भी दूर होते हैं।

5. त्‍वचा को रेजुनवेट करने का काम
शरीर के साथ-साथ त्वचा को भी आराम की जरूरत होती है। ऐसे में डायमंद फेशियल स्किन को नियमित रूप से रेजुनवेट करने का काम करता है।

 

6. त्‍वचा में लाता है चमक
डायमंड फेशियल प्रॉडक्ट्स से जब मसाज की जाती है तो यह त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट करके मृत कोशिकाओं को बाहर निकाल देता है। इससे दाग-धब्बों, पिगमेटेंशन के समस्या दूर होने के साथ त्वचा में गजब का निखार आता है।

इन बातों का रखें ध्‍यान
1. इस फेशियल को 20 की उम्र से पहले न करवाएं क्योंकि यह मैच्योर स्किन के लिए है।

2. गर्भवती महिलाओं को यह फेशियल नहीं करवाना चाहिए।

3. यह फेशियल करवाने के बाद चेहरे पर फेशवॉश और साबुन का इस्तेमाल न करें।

4. कुछ दिनों तक स्किन को एक्‍सफोलिएट करने से बचें।

5. फेशियल के बाद मेकअप बिल्कुल भी ना करें।

Content Writer

Anjali Rajput