ड्रग केस में आया दीया मिर्जा का नाम, बोलीं- ये बातें मेरे करियर को नुकसान पहुंचा रही हैं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 12:33 PM (IST)

इन दिनों बॉलीवुड पर ड्रग्स केस की तलवार लटक रही है। हाल ही में इस मामले में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद दीया मिर्जा का नाम भी इसमें जुड़ गया। अभी तक इस केस में नम्रता शिरोडकर, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह का नाम सामने आया था। वहीं बीते दिन दीया मिर्जा का इस केस में नाम सामने आने के बाद वह बेहद नाराज हैं। 

दीया मिर्जा ने किया ट्वीट

इस संबंध में उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कुछ ट्वीटस भी शेयर किए हैं और इस पर अपनी नाराजगी जताई है। खबरों को खारिज करते हुए दीया मिर्जा ने ट्वीट कर लिखा,' मेरे बारे में जिस तरह की आधारहीन खबरें आ रही हैं, उन्हें मैं पूरी तरह खारिज करती हूं। यह मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश है।'

मेरे करियर को नुकसान होगा

अपने अगले ट्वीट में दीया ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा,'  इस तरह की निम्नस्तर की रिपोर्टिंग से मेरी प्रतिष्ठा पर सीधा असर पड़ रहा है और इससे मेरे करियर को नुकसान हो सकता है जो मैंने सालों की मेहनत करके बनाई है।'

मैनें कभीं नहीं लिया ड्रग्स

अपने तीसरे और आखिरी ट्वीट में दीया लिखती हैं,' मैंने अपने जीवन में किसी भी तरह के ड्रग्स या इस तरह के अन्य पदार्थों का सेवन नहीं किया है। मैं इस मामले में कानूनी उपायों का सहारा लूंगी। मेरे साथ खड़े होने के लिए मेरे समर्थकों का धन्यवाद।‘

Content Writer

Janvi Bithal