‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक NBA मैच में गूंजा, अमेरिकी स्टेडियम में दिखा देसी तड़का

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 03:28 PM (IST)

नारी डेस्क : रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक अमेरिका में खेले गए एक NBA मुकाबले के दौरान गूंजता नजर आया। सैन फ्रांसिस्को के चेज़ सेंटर में हुए गोल्डन स्टेट वॉरियर्स बनाम मिलवॉकी बक्स मैच के दौरान जब यह गाना बजा, तो पूरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का ध्यान खिंच गया।

भांगड़ा ग्रुप पहले ‘धुरंधर’ का टाइटल डांस किया

मैच शुरू होने से पहले मशहूर डांस ग्रुप भांगड़ा एम्पायर ने इसी गाने पर जबरदस्त भांगड़ा परफॉर्मेंस दी। पारंपरिक पंजाबी परिधानों में सजे कलाकारों ने NBA के प्री-गेम शो में भारतीय संस्कृति की शानदार झलक पेश की और माहौल पूरी तरह ऊर्जा से भर गया। स्टेडियम में मौजूद फैंस ने इस देसी-विदेशी फ्यूजन का जमकर स्वागत किया और तालियों व चीयर के साथ कलाकारों का हौसला बढ़ाया। बॉलीवुड म्यूजिक, पंजाबी डांस और अमेरिकी बास्केटबॉल का यह मेल दर्शकों के लिए एक अलग ही अनुभव बन गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Now India (@thenowindia)

 इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर

भांगड़ा एम्पायर ने इस खास पल का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे भारतीय संगीत और पंजाबी संस्कृति के लिए गर्व का पल बताया और जमकर तारीफ की। कई लोगों ने कमेंट में गाने को “बैंजर” बताया और कहा कि भांगड़ा की एनर्जी NBA जैसे बड़े मंच पर भी पूरी तरह फिट बैठती है।

यें भी पढ़ें : अर्चना पूरन सिंह को हुई लाइलाज बीमारी, रोते हुए बेटे ने बयां किया मां का दर्द

 ‘धुरंधर’ ने की ज्यादा कमाई 

गौरतलब है कि फिल्म ‘धुरंधर’ दुनियाभर में ₹1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म की लोकप्रियता में इसके संगीत का बड़ा योगदान रहा है। आधुनिक बीट्स और पंजाबी रिदम्स से सजा इसका टाइटल ट्रैक रिलीज़ के बाद से ही चार्टबस्टर बना हुआ है। इस गाने में हनुमैनकाइंड और जैस्मिन सैंडलस की दमदार आवाज़ें शामिल हैं, जिसने इसे और भी खास बना दिया है। NBA मैच में इस गाने का बजना इस बात का सबूत है कि ‘धुरंधर’ का म्यूजिक अब एक ग्लोबल हिट बन चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static