दिलीप कुमार के निधन से सदमे में धर्मेंद्र, बोले- मेरा तो भाई चला गया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 12:37 PM (IST)

बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके निधन से सायरा बानो पूरी तरह टूट गई हैं। वहीं दिलीप कुमार के दोस्त और एक्टर धर्मेंद्र भी इस खबर से सदमे में हैं। दिलीप कुमार की मौत की खबर सुनकर धर्मेंद्र इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि उनका भाई चला गया। 

मेरा बेहद खास रिश्ता था- धर्मेंद्र

हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए धर्मेंद्र बेहद भावुक हो गए। उन्होंने कहा,'मैंने अभी यह बहुत बड़ा सदमा बर्दाशत किया है। मेरा तो भाई चला गया। उनके साथ मेरा बेहद खास रिश्ता था। मैं बहुत दुखी हूं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।' 

एक्टर ने पुरानी यादों को फिर से ताजा किया। उन्होंने बताया, 'मैं उनसे मिलने जाता था या फिर फोन पर हालचाल पूछ लेता था। एक दिन यह घड़ी तो आनी थी। हम सब आज उनकी बातें कर रहे हैं। उनकी यादें हमारे साथ हमेशा रहेगी। वो बेहद याद आएंगे।' दिलीप कुमार संग अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए धर्मेंद्र कहते हैं, 'जब मैं पहली बार उनसे मिलना चाहता था तो लगा था कि मौन दिलीप कुमार से मुझे मिलवाएगा। फिर उनकी बहन ने मुझे उनसे मिलवाया। वो ऐसे मिलते थे जैसे अपने कोई सगा भाई हो।'

बता दें साल 1944 में दिलीप कुमार ने फिल्म 'ज्वार भाट्टा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद उन्होंने 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 'दीदार' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाई जिसके लिए वह मशहूर हो गए इसी वजह से उन्हें ट्रेजेडी किंग भी कहा जाने लगा। फिल्मी सफर के बाद दिलीप कुमार राजनीति में भी गए, वह सांसद भी बने। यह जानकर हैरानी होगी कि द‍िलीप कुमार अपने जमाने के सबसे अधिक फीस लेने वाले इकलौते एक्‍टर थे। 

Content Writer

Bhawna sharma