धनतेरस: इन प्रसिद्ध कुबेर मंदिर में दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं लोग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 04:55 PM (IST)

धनतेरस का त्योहार देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन धन के देवता कुबेर और धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करने का महत्व है।  मान्यता है कि कुबेर देवता के प्रसन्न होने में जीवनभर धन की कमी नहीं होती है। लोग इस खास पर्व पर मंदिरों में भी दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में आज धनतेरस के खास मौके पर हम आपको देश में स्थापित कुबेर देवता के कुछ मंदिरों के बारे में बताते हैं...

PunjabKesari

PunjabKesari

ओंकारेश्वर में कुबेर मंदिर

भारत के ओंकारेश्वर में भी कुबेर देवता का कुबेर भंडारी का मंदिर स्थापित है। यह नर्मदा और कावलेरी नदी के संगम पर स्थापित है। मगर यहां बांध बनने पर में मंदिर के लिए शासन ने एक ट्रस्ट बना दी थी, इसे प्रसादालय के पास ही स्थापित कर दिया था। मगर पुराने का दोबारा निर्माण ना होने व डूब गया। ऐसे में अब भक्त नए मंदिर में भगवान के दर्शन करने आते हैं। दिवाली के पावन दिनों पर मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

उत्तराखंड में कुबेर मंदिर

देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड अपने मंदिरों से भी दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां अल्मोड़ा में धन के देवता कुबेर का एकमात्र मंदिर है। इस पावन स्थल का नाम जागेश्वर मंदिर है। यह मंदिर देश का छठा मंदिर है। मान्यता है कि मंदिर में पूजा करने व चांदी का सिक्का चढ़ाने से जीवन धन-धान्य से भरा रहता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

तमिलनाडु में कुबेर मंदिर

धन के देवता कुबेर जी का एक मंदिर तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में भी स्थित है। यह मंदिर मरपरानी नदी के तट पर एक छोटे से गांव में स्थापित है। इस पावन स्थल का नाम हरिकेसवनाल्लुर मंदिर है। बता दें, इस गांव को कुबेरपुरी भी कहा जाता है। मंदिर में दो शिवलिंग स्थापित है, जिन्हें अर्यनाथर और कुबेर लिंग के नाम से पूजा जाता है। मंदिर में भगवान शिव की (अर्यनाथर) और देवी पार्वती (पेरियनायकी) के रूप में पूजा होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस पावन स्थल पर पूरी विधि से पूजा करने से कुंडली में मंगलदोष दूर होता है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static