नहीं मानी मां की बात! चाइना रहकर कर रहे कोरोना पेशेंट्स का इलाज

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 03:19 PM (IST)

कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां पूरा देश खुद को Isolate करने में लगा है, वहीं दुनिया भर के उन सभी डॉक्टर्स को सलाम जो बिना किसी डर के कोरोना पेशेंट्स का इलाज करने में जुटे हैं। कुछ डॉक्टर्स ने तो कसम खाई है कि जब तक वो कोरोना को जड़  से खत्म नहीं कर देते, तब तक वह हार नहीं मानेंगे।

वहीं अगर बात करें, मध्य प्रदेश में जन्म लेने वाले Dr. Amish Vyas की तो, पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों की सेवा में लगे हैं। हालांकि उनकी मां ने बहुत वक्त पहले उन्हें घर लौट आने के लिए कहा था, मगर अपनी मां की बात न मानते हुए, देश और लोगों के प्रति सच्ची भावना के चलते उन्होंने चीन में ही रहकर लोगों का इलाज करने का फैसला लिया।

Dr. Amish Vyas की बहन पारुल वयास ने अपने भाई के इस कदम पर नाज करते हुए बात कही। उन्होंने कहा कि, “He Instantly Wanted to Serve in Coronavirus hit Wuhan”.

Content Writer

Harpreet