बड़े खास हैं Jewellery Box के ये डिजाइन्स

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 04:19 PM (IST)

कहते हैं कि गहनों के बिना औरत का श्रृंगार अधूरा होता है। किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो तो महिलाएं कोई न कोई ज्वैलरी जरूरी ऑप्ट करती हैं। फिर चाहे वह सिर्फ ईयररिंग या फिर कलाई में कोई ब्रेसलेट ही पहनें। वैसे आजकल तो ज्वेलरी में घड़ी को भी खास तवज्जो दी जाने लगी है। इसे भी एक्सेसरी का ही हिस्सा माना जाता है। महंगी ज्वेलरी को पहनने में पर्सनेलिटी जितना दमदार लगती हैं, उतनी ही इसे संभालने की भी चिंता होती है। 


इसकी चमक को हमेशा नई जैसे बनाई रखने के लिए ज्वेलरी बॉक्स का सहारा लिया जाता है। जिसमें आप बेफिक्र होकर इसे रख सकते हैं। फिर चाहे आप इसे लंबे समय बाद दोबारा इस्तेमाल करें, अगल गहनों को सही तरीके से रखा जाएगा तो ये हमेशा नए ही रहेंगे। 


वैसे तो मार्किट में कई तरह के डिजाइन में ज्वैलरी बॉक्स आसानी से मिल जाते हैं लेकिन आप अपनी सुविधा और एक्सेसरी के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं। डिजाइन बॉक्स में गहने संभालने के साथ-साथ ये डेकोरेशन पीस का भी काम करते हैं। वुडेन से लेकर प्लास्टिक और कांच से बने एक से बढ़कर एक डिजाइन के बॉक्स आपकी ज्वैलरी की देखभाल करते हैं। 

 

 

 

 

Content Writer

Priya verma