AIFWSS18 Day 5: ग्रैंड फिनाले में दिखा फैशन का जलवा

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 03:03 PM (IST)

दिल्ली में आयोजित अमेजम इंडिया फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले की शुरूआत डिजाइनर चारू पराशर(Charu Parashar) ने की। उनकी कलैक्शन Immortelle के लिए बॉलीवुड एक्ट्रैस दिव्या खोसला कुमार ने रैंप वॉक किया। इस दौरान दिव्या ने एम्बॉइडरी टॉप के साथ ब्लैक टाई एंड डाई लंहगा वियर किया था और साथ में हील्स पहनी थी। डिजाइनर चारू की कलैक्शन में ड्रेप साड़ी, धोती, प्लेटिड ड्रैसेज, केप्स और जैकेट के साथ साड़ी आदि शामिल थी। 

लेबल Soltee के डिजाइनर सुलक्षणा मोंगा की वेस्टर्न कलैक्शन में डार्क कलर ज्यादा देखने को मिलें। मॉडल्स वेस्टर्न ड्रामेटिक ड्रैसेज में रैंपवॉक करती नजर आई।
ध्रुव वैश्य(Dhruv vaish) की मैनवियर कलरफुल कलैक्शन में स्ट्राइप का क्रेज देखने को मिला। 

शो की क्लोजिंग डिजाइनर सुनीत वर्मा की कलैक्शन से हुई, जिसमें उन्होंने अपनी शानदार ब्राइडल पार्टीवियर कलैक्शन प्रिसेंट की जो Garden of Eden से इंस्पायर्ड थी। 

Punjab Kesari