घना कोहरा बना मौत का कारण एक ही दिन में सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 12:09 PM (IST)
नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में इन दिनों घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोहरे की वजह से प्रदेश के कई जिलों में भीषण सड़क हादसे हुए हैं। शनिवार को अलग-अलग जगहों पर हुए इन हादसों में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 95 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 40 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से 6 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सिद्धार्थनगर: दो स्कूल वाहन पलटे, 40 बच्चे घायल
सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर मदरहिया गांव के पास सुबह करीब 9 बजे घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हुआ। एक साइकिल सवार बच्चे को बचाने के दौरान दो स्कूली वाहन पलट गए। इन वाहनों में दरसगाह जामिया तुस्सालिहात इस्लामिया स्कूल की बस और सनराइज पब्लिक स्कूल की वैन शामिल थी। हादसे में 40 बच्चे घायल हो गए। इनमें से 6 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
अमरोहा मे फिर घने कोहरे का कहर। गजरौला इलाके के NH-9 पर एक दर्जन से अधिक वाहनों मे भंयकर भिडंत। UP/UK की रोड़वेज/ प्राइवेट बस, DCM कारे एक दूसरे मे पीछे से घुसी। घना कोहरा होने की वजह से हादसा। 10 लोग घायल हुए है। कल भी जिले के अलग अलग इलाकों में कोहरे की वजह से एक्सीडेंट हुए थे। pic.twitter.com/hCtQar0RPm
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@ArunAzadchahal) January 18, 2026
प्रतापगढ़: बस की टक्कर से पलटा वाहन, 23 यात्री घायल
प्रतापगढ़ में प्रयागराज–अयोध्या हाईवे पर सुबह बस की टक्कर से एक यात्री वाहन पलट गया। इस हादसे में 23 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि वाहन में सवार लोग संत कबीर नगर जिले से मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
सुल्तानपुर: एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 3 की मौत
सुल्तानपुर के दोस्तपुर क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात करीब 1 बजे घने कोहरे के कारण ट्रक ने पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप में कुल 14 मजदूर सवार थे, जो रायबरेली से आजमगढ़ जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: स्टेंट डलवाने के बाद भी क्या आ सकता है हार्ट अटैक? डॉक्टर से समझें पूरी बात
बल्दीराय और माघ मेला हादसा
बल्दीराय में एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर पिकअप की टक्कर से 18 वर्षीय युवक बुबराज सिंह की मौत हो गई। वह बाइक से स्कूल जा रहा था। वहीं, माघ मेला जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें 12 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत गंभीर है।
कानपुर: टायर फटने से वैन पलटी
कानपुर के महाराजपुर हाईवे पर शनिवार शाम एक वैन का टायर फट गया, जिससे वैन पलट गई। हादसे में 10 लोग घायल हुए। एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बांदा: ई-रिक्शा पलटने से बुजुर्ग महिला की मौत
बांदा में 60 वर्षीय मीरा निगम अपने परिवार के साथ ई-रिक्शा से कथा सुनने जा रही थीं। रास्ते में ई-रिक्शा पलट गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अमेठी और शाहजहांपुर: तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
अमेठी में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से 15 वर्षीय गुलशन कुमार की मौत हो गई। शाहजहांपुर में घने कोहरे के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें दो टैंकर चालकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया।
मेरठ: कार नाले में गिरी, 18 माह के बच्चे की मौत
मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में घने कोहरे के कारण एक कार नाले में गिर गई। हादसे में कार में सवार 18 महीने के बच्चे की मौत हो गई।
फतेहपुर
— Ajay Kumar Dwivedi... (@AjayDwi65357304) January 17, 2026
घने कोहरे के चलते गाड़ियां आपस में टकराईं
हादसे में एक की मौत, कई लोग घायल
मलवां में नेशनल हाईवे पर सौंरा की घटना. pic.twitter.com/NFA8A9RMEV
बरेली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बागपत में हादसे
बरेली में कोहरे के कारण स्कूल बस और पिकअप की टक्कर हुई, ड्राइवरों को मामूली चोटें आईं। मुजफ्फरनगर में ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर कार पर पलट गया, जिसमें एक दंपती घायल हो गए। अमरोहा में नेशनल हाईवे पर 10 से ज्यादा वाहन टकरा गए, कई लोग घायल हुए।बागपत में दो कारों की टक्कर से 6 लोग घायल हो गए। बदायूं: ट्रक पलटकर आग लगी, बड़ा हादसा टला
बदायूं में ट्रक पलटने के बाद उसमें आग लग गई, लेकिन चालक को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

