कोरोना का कहर: दिल्ली में 3 मई तक बढ़ा लाॅकडाउन, जारी रहेंगी पाबंदियां

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 12:59 PM (IST)

देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बिगड़ते हालातों को देखते हुए दिली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाॅकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना कहर को देखते हुए दिल्ली में 26 अप्रैल से 3 मई तक लाॅकडाउन रहेगा। 

सीएम ने इस दौरान ऑक्सीजन की वजह से हो रही दिक्कत पर भी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना की रफ्तार पर काबू पाना है तो लाॅकडाउन बढ़ाना बेहद जरूरी है। इस दौरान सख्त पाबंदियां लागू रहेंगी।

ऑक्सीजन पर जाहिर की चिंता

इसका अलावा ऑक्सीजन की कमी पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है जबकि 335 टन ऑक्सीजन ही मिल रही है। दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। केंद्र सरकार से जो ऑक्सीजन का जो कोटा मांगा था वो पूरा नहीं हो पा रहा है। 

Content Writer

Bhawna sharma