Covid-19: दिल्ली में कोरोना के 125 नए मामले, बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा संख्या

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 08:14 PM (IST)

दिल्लीः नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 125 नए केस सामने आए हैं । यह संख्या बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले दिल्ली में 22 जून को 134 केस दर्ज किए गए थे। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 624 पहुंच गई है।

वहीं देशभर में कोरोना मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 6,317 नए केस सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 318 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन के मुकाबले यह संख्या 18.6 फीसदी ज़्यादा है। वहीं देश में एक्टिव केस वर्तमान में 78,190 हैं।  भारत में रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40% है. पिछले 24 घंटों में 6,906 लोग ठीक हुए हैं। अब कुल ठीक होनेवालों की संख्या बढ़कर 3,42,01,966 हो गई है।

गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 138.96 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं सरकार द्वारा जनता से अनुरोध किया जा रहा है कि जिन्हें कोविड टीकाकरण करवाएं। कोविड के दोनों डोज लेने अनिवार्य है और इसी के साथ एक दूसरे से दूरी, मास्क लगाने व हैंड सेनिटाइजेशन की हिदायतें भी दी जा रही हैं।

Content Writer

Vandana