कम खर्च में बच्चों के साथ घूमें दिल्ली की इन 7 शानदार जगहों पर!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 02:25 PM (IST)
नारी डेस्क: बाल दिवस यानी चिल्ड्रन्स डे हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है, जो हमारे पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर होता है। चाचा नेहरू को बच्चों से खास लगाव था और इसी कारण उनका जन्मदिन देशभर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन बच्चों के लिए कुछ नया करने का सबसे अच्छा तरीका है उन्हें किसी नई जगह घुमाना। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बाल दिवस पर अपने बच्चों को कहां घुमाने ले जाएं, तो हम लाए हैं दिल्ली की 7 ऐसी बेहतरीन जगहें, जहां बच्चों के साथ आप भी मज़े कर सकते हैं और उन्हें कुछ नया सीखने का भी मौका मिलेगा।
नेशनल रेल म्यूजियम (National Rail Museum)
दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित नेशनल रेल म्यूजियम बच्चों के लिए एक खास जगह है। यहां आपको भारत में चल रही सभी ट्रेनों के मॉडल मिलेंगे, साथ ही पुराने समय की ट्रेनों की जानकारी भी मिलेगी। बच्चे यहां ट्रेनों के मॉडल देख सकते हैं और साथ ही ट्रेन यात्रा से जुड़ी रोचक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। टिकट -10 रुपये से 100 रुपये, एंट्री-मंगलवार से रविवार।
शंकर अंतर्राष्ट्रीय डॉल म्यूजियम (Shankar International Doll Museum)
यदि आपके बच्चों को गुड्डे-गुड़ियों से प्यार है, तो शंकर डॉल म्यूजियम उनके लिए आदर्श जगह है। यहां दुनिया भर की लगभग 65 हजार डॉल्स का संग्रह है। इसके अलावा, भारत के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में तैयार की गई डॉल्स भी यहां देखने को मिलेंगी। टिकट- अडल्ट- 30 रुपये, बच्चे- 15 रुपये
एंट्री-सोमवार और गजेटिड छुट्टियों पर बंद।
नेशनल गांधी म्यूजियम (National Gandhi Museum)
बाल दिवस पर गांधी जी के जीवन के बारे में जानना भी बच्चों के लिए रोचक हो सकता है। इस म्यूजियम में गांधी जी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और ब्रिटिश काल के भारत की झलकियां देखी जा सकती हैं। टिकट- फ्री, एंट्री-सोमवार को बंद।
नेहरू तारामंडल (Nehru Planetarium)
नेहरू तारामंडल में बच्चों और परिवार के लिए ब्रह्मांड और गैलेक्सी का अद्भुत अनुभव होता है। यहां के स्काई थिएटर में आप और आपके बच्चे असली जैसी आकाशगंगा देख सकते हैं, जो किसी जादू से कम नहीं लगता। टिकट- अडल्ट- 100 रुपये, बच्चे- 70 रुपये एंट्री-सोमवार को बंद।
नेशनल जूलॉजिकल पार्क (National Zoological Park)
दिल्ली के चिड़ियाघर में बंदर, शेर, हिरण और कई अन्य जानवरों को देखना बच्चों के लिए मजेदार और शैक्षिक अनुभव हो सकता है। यह जगह सर्दी के मौसम में खासतौर पर घूमने के लिए आदर्श है। टिकट-अडल्ट- 80 रुपये, वरिष्ठ नागरिक- 40 रुपये, 5 साल तक के बच्चे मुफ्त। शुक्रवार को एंट्री बंद।
नेशनल साइंस सेंटर (National Science Centre)
यहां बच्चों को विज्ञान, रोबोटिक्स, और तकनीकी की जानकारी अट्रैक्टिव तरीके से मिलती है। यहां के प्रदर्शन, प्राचीन और आधुनिक विज्ञान से जुड़े मॉडल बच्चों के लिए न केवल रोचक हैं, बल्कि वे इसमें अपनी जनरल नॉलेज भी बढ़ा सकते हैं। टिकट-जनरल टिकट- 70 रुपये, एंट्री-हफ्ते के सातों दिन।
ये भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी 2024: भगवान विष्णु जी को चढ़ाएं ये 5 भोग, घर में आएगा धन-वैभव!
वेस्ट टू वंडर पार्क (West to Wonder Park)
वेस्ट टू वंडर पार्क में आप बच्चों को दुनिया के सात अजूबों का दर्शन करा सकते हैं, जो यहां की रेप्लिका के रूप में दिखाए गए हैं। ये अजूबे वेस्ट मटेरियल्स से बनाए गए हैं, जैसे टूटी-फूटी बाइक, गाड़ी और रेल डिब्बे। यहां के निर्माण को देख बच्चे हैरान रह जाएंगे। टिकट-अडल्ट- 50 रुपये, किड्स- 25 रुपये
एंट्री-हफ्ते के सातों दिन।
इस बाल दिवस, अपने बच्चों को इन आकर्षक और शैक्षिक जगहों पर घुमाकर उनके ज्ञानवर्धन और मनोरंजन का पूरा ख्याल रखें। साथ ही, दिल्ली की इन जगहों पर बच्चों के साथ बिताए समय से वे न केवल मज़े करेंगे, बल्कि बहुत कुछ नया भी सीखेंगे!
नोट: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले कृपया विशेषज्ञों से राय लें।