कोरोना के डर के कारण नहीं किया इलाज, जुड़वां बच्चों के बाद मां ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 01:32 PM (IST)

कोरोनावायरस का कहर जारी है ऐसे में मेडिकल स्टाफ अपनी ओर से पूरी ड्यूटी दे रहे हैं लेकिन जितना खतरा आम लोगों को इस वायरस से है उतना ही खतरा मेडिकल स्टाफ को भी है और ऐसा ही एक मामला सामने आया देहरादून से जहां 24 साल की महिला को सही समय पर इलाज न मिलने के कारण उसने दम तोड़ दिया। प्रसव से जुड़ी समस्या होने के कारण उस महिला को तत्काल मेडिकल सहायता की जरूरत थी लेकिन उन्हें किसी अस्पताल ने दो महीने बाद आने को कहा।


चार अस्पतालों में गई लेकिन भेज दिया वापिस

वहीं जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों बाद जब उसने दो बच्चों को जन्म दिया तो उस के बाद उस महिला की मौत हो गई लेकिन उस दौरान वो 4 अस्पतालों में गई लेकिन कोरोना संदिग्ध होने के कारण उसे वापिस भेज दिया गया और इलाज नहीं किया गया। फिर कहीं जा कर उसे पांचवे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


चीफ मेडिकल ऑफिसर ने दिए जांच के आदेश

वहीं आपको ये भी बता दें कि इस मामले को लेकर उत्तराखंड के हेल्थ विभाग के सेकेट्री, चीफ मेडिकल ऑफिसर ने तीन अलग-अलग जांच कराने के आदेश जारी कर दिए है। महिला के पति के अनुसार जुड़वा बच्चों की मौत के बाद उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वह उपचार के लिए भटकती रही।

Content Writer

Janvi Bithal