दीपिका के बदले लुक पर बोले रणवीर, कहा- ''मार दो मुझे'', स्टार्स ने भी दिए ऐसे रिएक्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 02:45 PM (IST)

बीती रात स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2019 आयोजित किया गया जिसमें सभी स्टार्स अपना बेस्ट लुक दिखाते नजर आए। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी पति रणवीर सिंह के साथ इस अवॉर्ड नाइट को अटेंड करने पहुंची। जहां इस बार रणवीर का अजीबोगरीब प्रिंटेड लुक मिस दिखा और डिसेंट अंदाज से शो की शान बढ़ाते नजर आए, वहीं दीपिका पादुकोण का भी बदला हुआ हेयरस्टाइल लाइमलाइट बटोर ले गया। 

PunjabKesari

जी हां, इस दौरान दीपिका ने ब्लैक वन शोल्डर गाउन के साथ डिफरैंट हेयरस्टाइल में नजर आई। दीपिका ने पोनीटेल से हटकर इस बार ओपन हेयरडो ट्राई किया। खास बात थी कि उन्होंने बाल तो ओपन रखें साथ ही उन्हें हाइलाइट भी करवाया। दीपिका का हेयरस्टाइल उन्हें काफी सूट भी कर रहा था। फैंस उनके बदले हेयरस्टाइल से काफी खुश है। 

PunjabKesari

बता दें कि अवॉर्ड्स नाइट से पहले ही दीपिका पादुकोण ने अपने हेयरस्टाइल से सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया था। उनके नए हेयर स्टाइल पर जहां बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे, वहीं पतिरणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की फोटो पर बड़ा ही जबरदस्त रिएक्शन दिया था जिनसे सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tadaaaaa!!!💁🏽‍♀️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Dec 8, 2019 at 3:13am PST

 

 

रणवीर सिंह  ने कमेंट किया, 'मार दो मुझे।' उनके अलावा आलिया भट्ट और आयुष्मान खुराना जैसे कई स्टार्स उनके लुक पर शौकीन कमेंट कर चुके हैं। 

PunjabKesari

अगर आपके बाल भी दीपिका की तरह छोटे हैं लेकिन एक ही हेयरस्टाइल बनाकर बोर हो चुकी हैं और कुछ डिफरैंट ट्राई करना चाहती हैं तो दीपिका की तरह बालों की कुछ लेयर्स को हाइलाइट करवाएं क्योंकि इससे आपके बाल काफी शाइनी व बदले नजर आएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static