तुलसी विवाह में शामिल नहीं हो पा रहे तो घर में ही उसे दुल्हन बनाएं
punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 10:11 AM (IST)
तुलसी विवाह एकादशी और द्वादशी दोनों तिथियों में किया जाता है इसलिए कुछ लोग आज तो कुछ कल तुलसी विवाह संपन्न करेंगे। मान्यता है कि तुलसी विवाह करने से कन्यादान जितना पुण्य मिलता है इसलिए जिस घर में बेटियां नहीं है उन्हें तुलसी विवाह जरूर करना चाहिए। तुलसी विवाह का आयोजन हिंदू रीति-रिवाजों के हिसाब से ही किया जाता है।
मान्यता है कि तुलसी विवाह से वातावरण शुद्ध, मंगलमय व सकारात्मक होता है। अगर आप भी तुलसी विवाह करने जा रहे हैं तो यहां हम आपको तुलसी डैकोरेशन की तरह सजाने के कुछ आडियाज देंगे, जिससे आपका काम कुछ आसान हो जाएगा।
लेकिन अगर आप किसी वजह से तुलसी विवाह में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो घर पर ही तुलसी की दुल्हन की तरह सजा सकते हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं तुलसी को दुल्हन की तरह सजाने के कुछ यूनिक आइडियाज...