पार्टी के लिए इंटीरियर्स सजाना, होम डेकोरेशन से गेस्ट्स को इम्प्रेस कैसे करें?

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 07:36 PM (IST)

नारी डेस्क: जब बात घर में पार्टी रखने की आती है तो सिर्फ स्वादिष्ट खाने या आकर्षक ड्रेसिंग से काम नहीं चलता। आपके घर का इंटीरियर और डेकोरेशन भी उतना ही जरूरी है जितना कि पार्टी का माहौल। एक अच्छी सजावट न सिर्फ आपकी क्रिएटिविटी को दिखाती है बल्कि आपके गेस्ट्स को भी यादगार एक्सपीरियंस देती है।

थीम चुनना है पहली सीढ़ी

किसी भी पार्टी की सजावट की शुरुआत होती है सही थीम से। चाहे बर्थडे हो, डिनर पार्टी या फेस्टिव गैदरिंग थीम के अनुसार डेकोरेशन करने से आपके मेहमानों को एक यूनिफॉर्म और खूबसूरत माहौल मिलता है। आजकल बोटैनिकल थीम, बोहेमियन टच या रस्टिक एलिमेंट्स काफी पॉपुलर हैं।

PunjabKesari

लाइटिंग का रखें खास ख्याल

सही रोशनी किसी भी स्पेस की सुंदरता को कई गुना बढ़ा सकती है। फेयरी लाइट्स, कैंडल्स या वॉर्म लैंप्स से आप घर में कोज़ी और फेस्टिव वाइब क्रिएट कर सकते हैं। बालकनी या टेरेस पार्टी के लिए लाइटिंग और भी अहम हो जाती है।

PunjabKesari

टेबल सेटिंग्स और सेंटरपीस से बढ़ाएं ग्लैमर

डाइनिंग टेबल पर खूबसूरत टेबल रनर, फ्लोरल सेंटरपीस या कस्टमाइज्ड नेपकिन्स आपके ध्यान को डिटेलिंग की ओर ले जाते हैं। कटलरी और ग्लासवेयर की अरेंजमेंट जितनी सलीके से की जाएगी, उतना ही इंप्रेशन बढ़ेगा।

PunjabKesari

DIY डेकोर से जुड़ाव भी और क्रिएटिविटी भी

अगर आप बजट में रहकर कुछ यूनिक करना चाहते हैं, तो DIY डेकोरेशन आइडियाज आज़माएं। पुरानी बोतलों को पेंट कर वास बनाना, पेपर लैंटर्न्स या फोटो कोलाज वॉल गेस्ट्स को पर्सनल टच देता है।

क्लटर-फ्री और कंफर्टेबल रखें स्पेस

डेकोरेशन का मकसद स्पेस को सजाना है, भरना नहीं। फालतू की चीजें हटाकर जगह खुली रखें, जिससे गेस्ट्स को घूमने और बातचीत करने में आसानी हो।

PunjabKesari

अंत में, खुशबू भी है जरूरी

एक फ्रेश और खूशबूदार माहौल गेस्ट्स को सुकून देता है। एसेंशियल ऑयल्स, सेंटेड कैंडल्स या फ्लोरल अरोमा इस्तेमाल करें ताकि आपके घर का हर कोना भीनी-भीनी खुशबू से महके।

कुछ और स्मार्ट डेकोरेशन टिप्स जो काम आएंगे

वेलकम कॉर्नर तैयार करें: इंट्री एरिया को खास अंदाज़ में सजाएं—एक छोटा वेलकम बोर्ड, फूलों की माला या मोमबत्तियां रखकर गेस्ट्स को एक अच्छा पहला इम्प्रेशन दें।

फोटो बूथ सेटअप करें: अगर आपकी पार्टी में फोटो लेना आम बात है, तो एक छोटा-सा DIY फोटो बूथ बनाएं। बैकग्राउंड डेकोरेशन, फनी प्रॉप्स और अच्छी लाइटिंग से गेस्ट्स को क्लिक करने में मज़ा आएगा।

सॉफ्ट म्यूजिक का असर: एक सॉफ्ट बैकग्राउंड म्यूजिक माहौल को रिलैक्सिंग और एलीगेंट बनाता है। थीम के हिसाब से म्यूजिक प्लेलिस्ट बनाएं और उसे बहुत तेज़ आवाज़ में न बजायें।\

PunjabKesari

फ्लोर स्पेस को समझदारी से यूज़ करें: अगर डांस फ्लोर रखना है, तो फर्नीचर को थोड़ा इधर-उधर कर स्पेस बनाएं। लिविंग रूम की सेटिंग ऐसी रखें कि बैठने और मूवमेंट दोनों में आसानी हो।

बच्चों के लिए छोटा एरिया बनाएं: अगर बच्चों वाले गेस्ट्स आ रहे हैं, तो उनके लिए एक छोटा क्राफ्ट या गेम ज़ोन बना दें—जहाँ वो भी मस्ती कर सकें और बाकी गेस्ट्स भी आराम से एन्जॉय करें।

PunjabKesari

होम डेकोरेशन सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी और गेस्ट्स के प्रति आपका अपनापन दिखाने का जरिया है। थोड़ी प्लानिंग, थोड़ी क्रिएटिविटी और कुछ पर्सनल टच के साथ आप अपनी पार्टी को एक यादगार एक्सपीरियंस बना सकते हैं।

लेखिका- रक्षा सेठी (इंटीरियर डिज़ाइनर इंदौर)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static