Baisakhi Vibes के लिए इस तरह सजाएं अपना घर, बदल जाएगा पूरा माहौल
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 05:11 PM (IST)

नारी डेस्क: बैसाखी पंजाब और उत्तरी भारत का प्रमुख पर्व है, जो नए साल, फसल कटाई और खुशहाली का प्रतीक है। अगर आप घर पर बैसाखी मनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां कुछ बेहद सुंदर और पारंपरिक सजावट के उपाय दिए गए हैं जो आपके घर को त्योहार की रौनक से भर देंगे।
मुख्य द्वार की सजावट करें
आम के पत्तों और गेंदे के फूलों से तोरण बनाएं। मुख्य दरवाजे पर फूलों या रंगों से बैसाखी थीम वाली रंगोली बनाएं जैसे ढोल, भांगड़ा, खेत आदि के डिजाइन बना सकते हैं। दीयों, कैंडल्स और फेयरी लाइट्स से घर की बालकनी, खिड़की और लिविंग रूम को सजाएं। रंग-बिरंगी लाइट्स से एक पवित्र और उमंग से भरा माहौल बनेगा।

पंजाबी थीम के डेकोरेटिव आइटम्स
मिट्टी के बर्तन, चर्खा, ढोल, पंजाबी झंडियां, पगड़ी, मूंछ और गिद्धा-भांगड़ा पोस्टर लगाएं।पंजाबी दुल्हा-दुल्हन की छोटी मूर्तियां या साज सजावट के स्टीकर भी कमरे में लगा सकते हैं। बच्चों से DIY बैनर बनवाएं जिन पर “Happy Baisakhi” लिखा हो।
डाइनिंग एरिया की सजावट
टेबल पर पारंपरिक पंजाबी स्टाइल का कपड़ा बिछाएं। सरसों के फूलों या गेहूं की बालियों से सेंटरपीस बनाएं। बैसाखी के व्यंजन जैसे सरसों का साग, मक्के की रोटी, गुड़, लस्सीआदि को सजे हुए बर्तनों में परोसें। सजावट में गेहूं की बालियां, सरसों के फूल, मिट्टी के बर्तन, हल और बैलगाड़ी के छोटे मॉडलशामिल करें। ये बैसाखी की खेती और फसल के उत्सव को दर्शाएंगे।

भांगड़ा और गिद्धा का कोना
घर में एक छोटा सा कोना रखें जहां ढोल या म्यूजिक स्पीकर रखें ताकि आप नाच-गाना कर सकें। यहां कुछ पंजाबी पगड़ी या चूड़ियां सजावट के लिए रख सकते हैं। रिश्तेदारों को देने के लिए छोटे बैसाखी गिफ्ट्स (जैसे मठरी, गुड़, नमकीन, मिठाइयां) को रंगीन बास्केट में सजाकर रखें।