Baisakhi Vibes के लिए इस तरह सजाएं अपना घर, बदल जाएगा पूरा माहौल

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 05:11 PM (IST)

नारी डेस्क: बैसाखी पंजाब और उत्तरी भारत का प्रमुख पर्व है, जो नए साल, फसल कटाई और खुशहाली का प्रतीक है। अगर आप घर पर बैसाखी मनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां कुछ बेहद सुंदर और पारंपरिक सजावट के उपाय दिए गए हैं जो आपके घर को त्योहार की रौनक से भर देंगे।

PunjabKesari

मुख्य द्वार की सजावट करें 

आम के पत्तों और गेंदे के फूलों से तोरण बनाएं। मुख्य दरवाजे पर फूलों या रंगों से बैसाखी थीम वाली रंगोली बनाएं जैसे ढोल, भांगड़ा, खेत आदि के डिजाइन बना सकते हैं। दीयों, कैंडल्स और फेयरी लाइट्स से घर की बालकनी, खिड़की और लिविंग रूम को सजाएं। रंग-बिरंगी लाइट्स से एक पवित्र और उमंग से भरा माहौल बनेगा।

PunjabKesari
पंजाबी थीम के डेकोरेटिव आइटम्स

मिट्टी के बर्तन, चर्खा, ढोल, पंजाबी झंडियां, पगड़ी, मूंछ और गिद्धा-भांगड़ा पोस्टर लगाएं।पंजाबी दुल्हा-दुल्हन की छोटी मूर्तियां या साज सजावट के स्टीकर भी कमरे में लगा सकते हैं। बच्चों से DIY बैनर बनवाएं जिन पर “Happy Baisakhi” लिखा हो।

PunjabKesari

डाइनिंग एरिया की सजावट

टेबल पर पारंपरिक पंजाबी स्टाइल का कपड़ा बिछाएं। सरसों के फूलों या गेहूं की बालियों से सेंटरपीस बनाएं। बैसाखी के व्यंजन जैसे सरसों का साग, मक्के की रोटी, गुड़, लस्सीआदि को सजे हुए बर्तनों में परोसें। सजावट में गेहूं की बालियां, सरसों के फूल, मिट्टी के बर्तन, हल और बैलगाड़ी के छोटे मॉडलशामिल करें। ये बैसाखी की खेती और फसल के उत्सव को दर्शाएंगे।

PunjabKesari
भांगड़ा और गिद्धा का कोना

 घर में एक छोटा सा कोना रखें जहां ढोल या म्यूजिक स्पीकर रखें ताकि आप नाच-गाना कर सकें। यहां कुछ पंजाबी पगड़ी या चूड़ियां सजावट के लिए रख सकते हैं। रिश्तेदारों को देने के लिए छोटे बैसाखी गिफ्ट्स (जैसे मठरी, गुड़, नमकीन, मिठाइयां) को रंगीन बास्केट में सजाकर रखें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static