छोटे-छोटे Pebbles के साथ इस तरह करें घर का डेकोरेशन, यूनिक क्रिएटिविटी की हर कोई करेगा तारीफ

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 12:52 PM (IST)

घर सजाने के लिए हर कोई अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करता है परंतु कई बार होम डेकोर के चलते खर्चा ज्यादा हो जाता है। लेकिन कुछ लोगों को क्रिएटिविटी का बहुत शोक होता है जिसके चलते वह पेंटिंग्स और होम मेड चीजें बनाकर अपने घर को सजाते हैं। ऐसे में अगर आपको क्रिएटिविटी का शौक हैं तो आप छोटे-छोटे पेबल्स यानी की स्टोन पेंटिंग्स के साथ अपना शोक बढ़ा सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे आइडियाज जिनके जरिए आप पेबल्स के साथ अपने घर को सजा सकते हैं...

पेबल्स को इस तरीके से पेंट करके एक फ्रेम में लगाकर दीवार पर सजा सकते हैं। 

इस तरह की यूनिक पेंटिंग्स भी आप स्टोन्स के साथ अपने घर में कर सकते हैं। 

कैंडल होल्डर में आप ऐसे पेबल्स स्टोर करके ऊपर कैंडल रख सकते हैं। 

इस तरह आप पेबल्स को एक जगह दीवार पर लगाकर अपने घर की दीवार सजा सकते हैं। 

पेबल्स के साथ आप इस तरह का फुटमैट बनाकर अपने घर के बाहर रख सकते हैं। 

इसके अलावा आप पेबल्स के साथ छोटे-छोटे गमले बनाकर अपने घर में रख सकते हैं। 

बालकनी में आप इस तरह के पेबल्स रखकर अपनी बालकनी को एक न्यू डेकोर लुक दे सकते हैं। 

टेबल पर आप इस तरह से के छोटे-छोटे कवर बनाकर डाइनिंग टेबल पर रख सकते हैं। 

Content Writer

palak