पुरानी चूड़ियों से यूनिक तकीके से डोकोरेट करें घर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 09:19 PM (IST)
हर महिला को चूड़ियां पहनना पसंद होता है। महिलाओं के पास तरह-तरह की रंग-बिरंगी चूड़ियां होती हैं। जब वे नई चूड़ियां खरीदती हैं तो पुरानी चूड़ियां नहीं पहनतीं। आप चाहें तो इन पुरानी चूड़ियों का री-यूज घर की सजावट में कर सकती हैं।
बनाएं कैंडल होल्डर
रंग-बिरंगी चूड़ियों को ग्लू की मदद से एक के ऊपर एक रखकर जोड़ दें। फिर इसमें आप कैंडल रख दें। यह देखने में काफी आकर्षक लगेगा।
पुराने लैंप को दें न्यू लूक
घर में कोई पुराना लैंप पड़ा है तो उसे चूड़ियों की मदद से न्यू लुक दे सकती हैं। अलग-अलग रंग की पुरानी चूड़ियों के टुकड़े करके ग्लू की मदद से उन्हें लैंप पर चिपका दें। वह देखने में अच्छा लगेगा।
चूड़ियों से बनाएं ब्रैसलेट
पुरानी चूड़ियों को रंग-बिरंगे थ्रैड से कवर कर दें। फिर उसमें मार्कीट में मिलने वाले टैसल्स से लटकन लगा दें। इस तरह आपकी पुरानी चूड़ी बैंगल में बदल जाएगी, जिसे आप वैस्टर्न से लेकर एथनिक वियर के साथ पहन सकती हैं।