lightings के साथ सजाएं अपना घर, जगमग-जगमग रोशनी से बदल जाएगा पूरा नजारा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 02:36 PM (IST)
घर सजाना किसे पसंद नहीं होता हर कोई चाहता है हमारे सपनों का आशियाना इतना सुंदर हो कि हर कोई इसकी तारीफ करे। खासकर महिलाएं अपने घर को अलग ढंग से सजाना पसंद करती हैं। डेकोरेटिव आइटम्स के अलावा कुछ महिलाओं को जगमग रोशनी यानी की लाइटनिंग्स का बहुत शौक होता है। ऐसे में वह लाइट्स के साथ अपने घर को रोशन करती हैं। आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिनके जरिए आप अपने घर को लाइटिंग्स के साथ रोशन कर सकते हैं। आइए जानते हैं ....
स्टार्स और मून लाइट्स घर को अलग-अलग कॉर्नर्स पर आप लटका सकते हैं।
लैंप लाइट्स ब्लब भी आपके घर की डेकोरेशन को चार-चांद लगा देंगे।
अगर आपके घर में बेकार डिब्बे पड़े हैं तो उनमें आप लाइट्स डालकर घर की अलग-अलग जगह पर रख सकते हैं।
एम्बीशियन्ट लाइट्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में इसे आप अपनी रसोई में लगाकर एक अलग डेकोरेशन लुक दे सकते हैं।
बालकनी को आप लाइट्स के साथ डेकोरेट करके उसे एक अलग तरह का लुक दे सकते हैं।
मिरर लाइटिंगिस के साथ आप घर को जगमग कर सकते हैं।
घर में लगे हुए प्लांट्स को आप इस तरह बोतल में लाइट्स लगाकर उन्हें लगा सकते हैं।
इसके अलावा घर के बाहर के एरिया में भी आप लैंप लाइटिंग लगाकर उसे डेकोरेट कर सकते हैं।
आप चाहें तो रुम में स्टार्स वाली फेयरी लाइट्स लगाकर अपने घर को जगमगा सकते हैं।