Timeless होम डेकोर ट्रेंड्स: ऐसा सजाएं घर जो सालों तक लगे स्टाइलिश और सदाबहार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 05:28 PM (IST)

नारी डेस्क: अगर आप अपने घर को ऐसी खूबसूरती देना चाहते हैं जो सालों तक स्टाइल में बनी रहे, तो टाइमलेस लग्ज़री होम डेकोर ट्रेंड्स को अपनाना सही फैसला है। टाइमलेस (Timeless) या सदा ट्रेंडी रहने वाले होम डेकोर ट्रेंड्स का मतलब होता है ऐसे इंटीरियर डिज़ाइन जो कभी भी पुराने नहीं लगते। ये ट्रेंड्स वक्त के साथ न तो बोरिंग होते हैं, न ही उन्हें बार-बार बदलने की ज़रूरत होती है। ये न सिर्फ देखने में सुंदर लगते हैं, बल्कि आपके घर को एक सुखद और classy वातावरण भी देते हैं।

न्यूट्रल कलर पैलेट (Neutral Colors)
घर के लिए जैसे सफेद, बेज, ग्रे, ऑफ-व्हाइट या हलके earthy tones चुनें। ये रंग घर को शांत, स्टाइलिश और क्लासिक लुक देते हैं ये लंबे समय तक चलने वाले और आंखों को आराम देने वाले होते हैं।
नैचुरल मटेरियल्स (Natural Materials)
लकड़ी, संगमरमर (marble), पत्थर, कॉटन, लिनन जैसे मटेरियल नेचुरल फील देने के साथ-साथ टिकाऊ भी होती हैं। लकड़ी के फर्नीचर या हैंडमेड वूडन आर्ट घर की खूबसूरती को चार चांद लगाने का काम करते हैं।

मिनिमलिस्ट डिज़ाइन (Minimalist Design)
ओपन स्पेस, सिंपल लाइटिंग, फर्नीचर का सही चुनाव करें । महंगे दिखने वाले नहीं, बल्कि लंबे समय तक टिकने वाले फर्नीचर और डेकोर आइटम्स चुनें। जैसे -असली लकड़ी का फर्नीचर, ब्रास (पीतल) लैंप, सिल्क के कुशन कवर आदि
क्लासिक आर्ट और एंटीक टच
पुराने लेकिन आकर्षक पेंटिंग्स, मूर्तियां या वॉल हैंगिंग से अपने घर की शान बढ़ाएं। एंटीक लुक वाला एक कोना घर को शाही फील देता है। वार्म लाइट्स, स्टाइलिश लैम्प्स और नैचुरल लाइटिंग कमरों में आरामदायक और आमंत्रित माहौल बनाती है