प्लांट्स के हिसाब से करें घर का डेकोर, मिलेगा क्लासी लुक

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 11:40 AM (IST)

घर की साज सजावट के लिए सिर्फ इंटीरियर पर ध्यान देना जरुरी नहीं है। आप घर को खूबसूरत और क्लासी लुक देना चाहते हैं तो प्लांट्स की मदद भी ले संकट हैं। ये न सिर्फ आपके घर को खूबसूरत दिखाएंगे बल्कि इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहेगी। आज इस कड़ी में हम आपके लिए प्लांट्स के इंटीरियर टिप्स लेकर आए हैं जो आपके घर को बेहतर लुक देंगे। 

पौधों को कोने में टेबल पर रखें

PunjabKesari

पौधे जैसे पोथोस को अगर बैडरूम के कोने में टेबल पर सखा जाए तो वे सकारात्मक उर्जा देते हैं। इस प्रकार के इंडोर पौधे बैडरूम के लिए अनुकूल हैं, क्योंकि ये हवा में से विषैली गैसों को साफ़ करते हैं और वातावरण को तरोताज़ा बनाते हैं।

रंगबिरंगे फूलों से भरे पॉट में रखें इंडोर प्लांट

यह कमरे को एंटीक लुक देता है, आप ऑर्किड के फूलों वाले पौधे को सेंटर टेबल पर सजा सकते हैं और लिविंग रूम की शोभा में चार-चांद लगा सकते हैं।

दीवार पर हैंगिंग प्लांट्स लगाएं

PunjabKesari

खिड़की या रसोई की शेल्फ पर आप हैंगिंग प्लांट लगा सकते हैं, ये निश्चित रूप से आकर्षक लगते हैं। एरोहैड, एयर प्लांट टिलांदिसा, बोस्टन फर्न हमेशा से ख़ूबसूरत दिखाई देते हैं। हैंगिंग प्लांट न केवल देखने में खूबसूरत होते हैं, बल्कि कमरे आकर्षण का केन्द्र भी बन जाते हैं।

सीढ़ियों के नज़दीक रखें इंडोर प्लांट्स

सीढ़ियां इंडोर प्लांट्स के लिए सबसे अच्छी जगह हैं। आप इन्हें अलग-अलग तरह से सजा सकते हैं, जैसे एक-एक सीढ़ी छोड़कर या एक ही सीढ़ी पर दो, तीन पौधे लगाए जा सकते हैं। इस तरह आप पौधों से अपने घर को नया लुक दे सकते हैं।

कांच के गुलदस्ते में लगाएं पौधें

कुछ पौधों को मिट्टी की ज़रूरत नहीं होती, वे सिर्फ़ पानी में भी पनप जाते हैं।ऐसे पौधों को आप कांच के बाउल में रखकर घर में उगा सकते हैं।ये खिड़की के पास, साईड टेबल पर या शेल्फ पर बेहद आकर्षक दिखाई देते हैं।

कमरे में रखे ट्रॉपिकल थीमवाले पौधे

PunjabKesari

आप अपनी पसंद के अनुसार कमरे को डिज़ाइन कर सकते हैं। छोटे,बड़े ट्रॉपिकल थीमवाले पौधे आप कमरे के कोने में, काउच के बीच या कॉफ़ी टेबल पर सजा सकते हैं, छोटे पौधों को खिड़की पर या शेल्फ में रखा जा सकता है।कमरे को इंडोर प्लांट से सजाने के लिए कोई नियम नहीं है, बस अपनी कल्पना और रचनात्मकता का इस्तेमाल करें और अपने घर की ख़ूबसूरती में चार-चांद लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static