पुराने घर को इन छोटे-छोटे टिप्स दें नया लुक New Look

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 06:33 PM (IST)

वक्त के साथ हर चीज पुरानी लगने लगती है परंतु घर को पूरी तरह से तोड़ कर नया बनाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता और न ही अपने पुश्तैनी घर को छोड़ कर कहीं और जानें को मन करता है। यह भी सही है कि पुराना स्टाइल आज के दौर में अच्छी भी नहीं लगता तो एेसे में जरूरी है कि पुराने घर को नए सिरे से बनवने की अपेक्षा अपने आइडियाज को थोड़ा सा चेंज करें तथा उन्हें खुलें आसमान में छोड़ दें। फिर देखें कि आपका घर इंद्रधनुषी रंगों से सजा कर कैसे स्टाइलिश लुक में खिल उठता है। हर तरह की हिचकिचाहत को छोड़ कर अपने दिमाग को थोड़ा-सा कलात्म बनाएं और घर को न्यू एवं अट्रैक्टिव लुक दें।


1. अपने घर की डैकोरेशन में मॉडर्न एवं ट्रैडीशनल इंटीरियर मिक्स न करें।


2. लिविंग रूम के एक कोने मे एंटीक स्टैचय्यू या वास, ताजे फूल या कैंडल्स सजाएं।

 

3. आप लिविंग रूम को ब्राइट कलर्ड या एम्ब्रायड्री वाले कुशन्स से भी न्यू लुक दे सकती हैं।

4. ब्राइट शेड्स एवं अट्रैक्टिव कर्टेन्ल से भी घर को सजाया जा सकता है।

 

5. यदि रूम छोटा है, तो वॉल पर लाइट शेड्स ही कराएं। इससे यह थोड़ा-सा बड़ा नजर आएगा।


6. यदि रूम को मॉर्डन लुक देना चाहती हैं, तो स्ट्रेट लाइन फर्नीचर ही अच्छा लगेगा। 


7. वॉलपेपर के लिए सैल्फ टैक्सचर्ड वॉलपेपर का इस्तेमाल करें। 


किचन में लाएं बदलाव

1. यदि आप अपनी पुरानी किचन से बोर हो गई हैं और नई लुक देना चाहती हैं तो कुछ डिफरैंट करके आप किचन को स्टाइलिश बना सकती हैं।


2. किचन को नया रूप देने के लिए सबसे पहले हैंडल्स को बदलें। इसके लिए आप किचन के दरवादे, खिड़की, कबर्ड और दराज के सभी हैंडल्स बदल लें। बाजार में कई तरह की मैटल्स से बने विभिन्न डिजाइनस के फैशनेबल हैंडल्स आसानी से मिल जाते बैं। आप अपने बजट के अनुसार इन्हें खरीद सकती हैं।

3. किचन के फर्श के लिए आप फ्लोर पर विनायल, सैरेमिक या लैमीनेटिड टाइल्स लगवा सकती हैं। यदि फर्श मार्बल चिप्स का बना है, तो उस चमक लाने के लिए घिसाई जरूर करवा लें।


4. फर्श के अलावा आप किचन की दीवारों पर दो कंट्रास्ट कलर की टाइल्स लगवा सकती हैं, जिन पर बॉर्डर और खूबसूरत मोटिफ होता है। 

Punjab Kesari