नई नवेली दुल्हन का करना है शानदार स्वागत, तो इस तरह गृह प्रवेश के लिए सजाएं घर

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 01:33 PM (IST)

हिंदू धर्म में शादी से पहले, शादी के दौरान और शादी के बाद भी कई रीति-रिवाज होते हैं। गृह प्रवेश भी एक मुख्य रस्म है जिसे लेकर कई  तैयारियां की जाती है। नई दुल्हन को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है तभी तो उसका शानदार स्वागत किया जाता है। आमतौर पर गृह प्रवेश के दौरान  घर के मुख्यद्वार पर एक कलश रखा जाता है, बहुत से घरों में उसमें आम के पत्ते भी रखे होते हैं और उसमें चावल भरे होते हैं। इस रस्म को और भी शानदार बनाने के लिए हम आपको कुछ Decor Ideas बताने जा रहे हैं।

PunjabKesari

आप आटे, चावल और विभिन्न रंगोली रंगों का उपयोग करके प्रवेश द्वार के पास अपनी पसंद का रंगोली डिज़ाइन बना सकते हैं, ये

PunjabKesari

गृह प्रवेश पूजा के लिए पूरे घर को ताजे फूलों से भी सजा सकते हैं। इससे पूरे घर का वातावरण खुशनुमा हो जाएगा

PunjabKesari

फ्लोर को फूलों से सजाने के साथ आप रुमाल पर दुल्हा-दुल्हन का नाम लिखकर भी गृह प्रवेश करवा सकते हैं।

PunjabKesari

आप अपने घर को कैंडल्स, दीये और लाइट्स से रोशन कर सकते हैं

PunjabKesari
आप अपने घर के मंदिर को आम के पत्तों और गेंदे के फूलों से सजा सकते हैं। आम के पत्ते बेहद शुभ माने जाते हैं

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News

static