इन खूबसूरत झूमर से सजाएं अपना महल

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 04:29 PM (IST)

घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए झूमर एक बढ़िया ऑप्शन है। झूमर डैकोरेशन से कमरे की लुक पूरी तरह से बदल जाती है। इससे ना केवल घर सुंदर दिखता है बल्कि झूमर से सजा घर राजमहल की तरह लगता है। जरूरी नही है कि महंगे झूमर ही लगाने हैं वुडमेड, एलईडी और क्रिस्टल डिजाइनर आदि भी लगा सकते है। आज हम आपको स्टाइलिश और खूबसूरत झूमर के डिजाइन्स दिखाएंगे जो आपके घर को स्टाइलिश दिखाएगा। 



1. कैन्डिलियर झूमर 


इन दिनों में कैन्डिलियर झूमर को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसको लगाने से कमरा चमकने लगता है। इस झूमर को लगाने से त्यौहारों में लाइट्स लगाने की जरूरत नही है। 


2. क्रिस्टल झूमर 


क्रिस्टल झूमर भी लोगों को बहुत पसंद है। जब रात के समय में इनको चलाया जाता है तो पूरे कमरे की लुक ही बदल जाती है। 

 

3. डेकोरेटिव झुमर


अगर आपको कैन्डिलियर झूमर, क्रिस्टल झूमर पसंद नहीं है तो डैकोरेटिव झूमर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आप सोफे या पर्दे के रंग से मिलता हुआ डैकोरेटिव झूमर खरीद सकते हैं। 


4. एलईडी झूमर 


आजकल बाजार में एलईडी झूमर की खूब डिमांड है। यह देखने में बहुत खूबसूरत होता है और इसके खराब होने की चांसेज बहुत कम होते है। 


5. हैंडीक्राफ्ट झूमर 


घर को सजाने के लिए जरूरी नहीं है कि महंगे झूमर ही लें। आप हैंडीक्राफ्ट झूमर से भी घर को सजा सकते हैं। 


 

Punjab Kesari