Egg shell plant से सजाएं अपना खूबसूरत घर

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 05:59 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन):  घर को सजाने सवारंने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। घर को आज के समय के हिसाब से सजाना बहुत जरूरी है। इसके लिए जरूरी नहीं कि बाजार से मंहगे से मंहगा 'इंटीरियर' खरीद कर लाया जाए। आप घर के आंगन को सजाने के लिए घर पर पड़ा सामान भी बाखूबी इस्तेमाल कर सकती हैं। हम लोग अक्सर घर में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को यह समझ कर फैंक देते हैं कि अब इसका कोई काम नहीं लेकिन इन बेकार चीजों से हम अपनी क्रिएटीविटी दिखा कर इनका बाखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस तरह बनाएं



अंडे खाने के शौकिंन लोग शायद इस बात को नहीं जानते कि इनके बेकार छिलकों से भी बहुत कुछ बनाया जा सकता है। सेहत और ब्यूटी के लिए तो अंड़े बहुत अच्छे होते हैं लेकिन इंटीरियर डैकोरेशन के मामले में भी ये छिलके किसी से कम नहीं है। घर में प्लांट बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन इनको खूबसूरती और तरीके के साथ लगाया जाए तो घर पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। छोटे- छोटे प्लांट को आप गमलों में उगाने की बजाय अंडे के छिलके में लगाएं। आप इस पर तरह-तरह के पेंट भी कर सकते हैं। इसको घर के आंगन,लॉबी या फिर अंडे की ट्रे को पेंट करके उसमें ये छिलके रख कर पौधे लगा सकते हैं। 


उगाएं छोटे-छोटे 'प्लांट'

ऐसे करें पेंट

फूल भी हैं खूबसूरत

 

Punjab Kesari