छोटा सा आशियाना भी दिखेगा Beautiful अगर इस तरह से की घर की Decoration

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 02:40 PM (IST)

घर चाहे छोटा हो या बड़ा हर कोई इसे अपने अनुसार ही सजाना पसंद करता है। कोई अलग-अलग शोपीस से तो कुछ लोग डेकोरेटिव आइटम्स के साथ अपना घर को एक नया लुक देते हैं। लेकिन घर अगर छोटा हो तो अक्सर घर की महिलाएं उसकी डेकोरेशन करते समय कंफ्यूज हो जाती हैं। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे डेकोरेशन आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप अपने छोटे घर को भी बड़ा दिखा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

अगर आपका घर छोटा है तो हमेशा लाइट कलर का ही पेंट करवाएं इससे घर की दीवारें और भी लंबी चौड़ी नजर आएंगी। 

PunjabKesari

छोटे घर में ज्यादा फर्नीचर रखने की जगह आप कलरफुल चेयर्स रखकर अपने घर की सुंदरता पर चार-चांद लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

घर को खुला रखने के लिए कलर्ड पर्दों का इस्तेमाल करें। गहरे रंग के पर्दों के साथ आप अपना आशियाना सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

घर में फर्नीचर कम रखें और इसे साफ रखें इससे भी आपका आशियाना बेहद खूबसूरत नजर आएगा। 

PunjabKesari

अलग-अलग कॉर्नर्स पर आप इस तरह के फ्लावर वेस रखकर भी अपने छोटे से घर की सुंदरता बढ़ा सकते हैं। 

PunjabKesari

डेकोरेटिव वॉल आइटम्स आप घर की दीवारों पर लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

यूनिक और अच्छे डेकोर बल्ब के जरिए आप अपने छोटे से आशियाने को रोशन कर सकते हैं। ब्राइट लाइट्स के साथ घर रोशन औऱ बड़ा दिखेगा।

PunjabKesari

डिजाइनर मिरर के जरिए भी आप अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं। मिरर को ऐसी जगह पर लगाएं यहां से धूप और रोशनी घर की अलग-अलग दिशाओं में जा सके। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static