Dangerous Bridge! जान हथेली पर रखकर सफर करते हैं लोग

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 06:32 PM (IST)

ट्रैवलिंग: दुनिया में कई खतरनाक रास्तों के बारे में तो आपने सुना होगा और देखा भी होगा, जहां घूमने-फिरने के लिए जाना अपनी मौत को मुंह लगाने जैसा प्रतीत होता है। आज हम आपको एक ऐसे ही खतरनाक ब्रिज के बारे में बताने जा रहें है, जो एशिया का सबसे लंबा और ऊंचा ब्रिज कहलाता है। 


एशिया का सस्पेन्सन ब्रिज कहा जाने वाले लांगजियांग ग्रैन्ड ब्रिज का शुभारंभ 1 मई से हो जाएगा। दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रान्त में लांगजियांग नदी पर बने इस पुल को पूरा करने में करीब 5 साल का समय लगा है। अगर इस पुल की लंबाई की बात करें तो यह 8 हजार फुट लंबा और 920 फुट ऊंचा है।


यह पुल पहाड़ के जरिए दो शहर बाओशान्द और तेंगचोंग का आपस में जोड़ने का काम करता है। अगर इसकी पर लगी लागत की बात करें तो इस पुल पर लगभग 151 मीलियन पाउन्ड का खर्च किए गए है। इस पुल को पार करना काफी खतरें से भरा है। इस पुल की सबसे खास बात है कि यह समुद्र के तल से लगभग  8100 फुट की ऊंचाई पर बना है, जिसे पार करने के लिए जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है।

Punjab Kesari