खाएं नहीं चेहरे पर भी लगाएं जीरा, झुर्रियां होंगी कम

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 04:42 PM (IST)

किचन में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए महिलाएं जीरे का इस्तेमाल करती हैं। जीरे ने केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि यह त्वचा को भी खूबसूरत बनाने में भी मदद करता है। जीरे में पाई जाने वाली विटामिन ए व ई मात्रा त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं को दूर करने में मदद करती हैं। चलिए बताते है आप किस तरह से घर में ही जीरे का फेस पैक बना सकती हैं। 

यूं बनाएं फेस पैक 

जीरे का फेस पैक बनाने के लिए बनाने के लिए एक चम्मच जीरे को पीस कर उसे थोड़े से दूध या पानी में मिक्स कर चेहरे पर लगाएं। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार करें।

फायदे 

- इसमें मौजूद विटामिन ई, सी व एंटी ऑक्सीजेंट्स फ्री रेडिकल्स से त्वचा को बचाते है। 

- जीरा का फेस पैक चेहरे के दाग- धब्बे, पिंपल को दूर करने में मदद करता है। 

- त्वचा संबंधी इंफेक्शन की समस्या को दूर करता है।

- इसके नियमित सेवन से त्वचा में कसाव आता है।

- जीरे में मौजूद पोषक तत्व एजिंग का प्रक्रिया को धीमा कर ढीली त्वचा में झुर्रियों को समस्या को कम करते हैं।

- इससे स्किन सॉफ्ट व ग्लोइंग होती हैं। 

- जीरे का पेस्ट त्वचा में से एक्सट्रा ऑयल को निकालने में मदद करता हैं। 
 

Content Writer

khushboo aggarwal