रोटी के साथ आचार की जगह टेस्ट करें क्रस्ट भरवां चीज मिर्ची

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 03:34 PM (IST)

मार्किट में मिलने वाली लंबी हरी मिर्चों का ज्यादातर औरतें आचार डालना पसंद करती हैं। मगर आज हम हरी मिर्चों से तैयार होने वाली चीजी मिर्च रेसिपी आपको बनाना सिखाएंगे। आप इन्हें सीधा रोटी के साथ भी खा सकते हैं, या फिर सब्जी के साथ भी एंजॉय कर सकते हैं। आइए बनाना सीखते हैं चीजी मिर्च रेसिपी..

सामग्री:

लंबी हरी मिर्च - 10 
चीज - 50 ग्राम
ऑलिव - 10 ग्राम
ऑरिगेनो हर्ब - 10 ग्राम
सफेद मिर्च पाउडर - 10 ग्राम
ब्रेड क्रमस - जरुरत अनुसार
पानी - जरुरत अनुसार
चेदर चीज - 20 ग्राम
शिमला मिर्च - 1
चिली फ्लेक्स - 10 ग्राम
काली मिर्च पाउडर - 10 ग्राम
बेसन - 30 ग्राम
रिफाइंड ऑयल - जरुरत अनुसार

बनाने की विधि:

1. सबसे पहले लंबी हरी मिर्च और शिमला मिर्च को पानी के साथ अच्छी तरह साफ कर लें।
2. उसके बाद लंबी हरी मिर्च को बीच में से कट लगा लें और शिमला मिर्च को बारीक काट लें।
3. एक पैन में पानी डालकर उबलने के लिए गैस पर रख दें। 
4. उसके बाद 2 मिनट तक हरी मिर्च और शिमला मिर्च को पानी में डालकर पकने दें। 
5. गर्म पानी से निकालने के बाद सीधा ठंडे पानी के नीचे रख दें। 
6. उसके बाद एक बाउल में चीज, बारीक कटे ऑलिवस, ऑरिगेनो हर्ब, सफेद मिर्च पाउडर, चेदर चीज, शिमला मिर्च, चिली फ्लेक्स और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें।
7. इस तैयार मिश्रण के साथ सभी लंबी मिर्चों को फिल करें। 
8. उसके बाद एक बाउल में बेसन और पानी लेकर एक घोल तैयार कर लें।
9. उसमें मिर्चों को डिप करें, बाद में ब्रेड क्रमस के साथ अच्छी तरह कवर कर लें। 
10. एक कड़ाही में तेल गर्म करके रखें। 
11. तेल गर्म होने के बाद एक-एक करके मिर्चों को तेल में डालते जाएं और इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। 
12. तलने के बाद तेल सोखने वाले पेपर पर इन्हें निकालें, और अपनी मनपसंद रोटी के साथ इन्हें एंजॉय करें।

Content Writer

Harpreet