क्रिकेटर दीपक चाहर की दुल्हनिया बनी जया, किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे दूल्हे राजा
punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 12:00 PM (IST)
चोट के कारण हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर रहे भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ विवाह के बंधन में बंध गए हैं। शादी के जोड़े में दीपक और जया बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इस रॉयल शादी में कई बड़े क्रिकेटर्स शामिल हुए
आगरा के वायु विहार में रहने वाले चाहर और जया ने फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर दूल्हा- दुल्हन की तस्वीरें चर्चा में बनी हुई है। अपनी शादी के लिए दुल्हन ने गोल्डन लहंगे को चुना, साथ में हैवी ज्वेलरी उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है।
वहीं दूल्हे दीपक की बात करें तों आइवरी कलर की शेरवानी और सफेद साफा में काफी हैंडसम लग रहे थे। वह घोड़े पर किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। उनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आ रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर और दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर अपनी पत्नी ईशानी के साथ शादी में पहुंचे। चाहर की रॉयल शादी के लिए शाही दावत का इंतजाम किया गया था। खाने में आगरा की स्पेशल चाट के अलावा हाथरस की रबड़ी आदि भी थी।
याद हो कि दीपक चाहर ने आईपीएल मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज किया था। दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। आईपीएल मुकाबलों के दौरान जया कई बार स्टेडियम में दीपक को चीयर करते नजर आई थीं।