पिलो कवर से बनाएं कुछ खास

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 04:18 PM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन) : आमतौर पर घर पर जब बैडशीट घिस जाती है तो पिलो कवर कई बार नए ही रहते हैं। एेसे में उन्हें फेंकने का मन भी नहीं करता। आज हम उन बेकार पड़े कवर को रियूज करने का नया तरीका बताएंगे। जिससे आपको पता भी नहीं चलेगा कि ये वहीं पिलो कवर हैं।
1. अखबार या खिलौने स्टोर


आप अखबारों अौर कई तरह के पुराने सामान को भी इन कवर में रखकर आसानी से स्‍टोर कर सकते हैं ताकि वह भद्दा न लगे और सामान सुरक्षित भी बना रहें। 
2. लिनेन नैपकिन
अाप घर में पड़े पुराने तकिए के कवर को सही तरह से काट कर अौर उसके किनारों को सिलाई कर के लिनन नैपकिन तैयार कर सकते हैं। 
3.जानवरों का बिस्‍तर


घर के पालतू जानवर के बिस्तर के लिए आप तकिए के कवर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इससे घर में गंदगी नहीं होगी। 
4.बच्‍चों की ड्रेस
अगर घर में फेदर लुक के तकिए के कवर बेकार पड़े हैं तो थोड़ा सा समय निकाल कर अाप अपने बच्चे के लिए अच्‍छी सी ड्रेस सिल सकते हैं। इस ड्रेस को अाप बच्चे को गार्डन में खिलाते समय पहना सकते हैं, जिसके गंदे होने से किसी प्रकार की टेंशन न हो।
5.पैकिंग करने वाले पेपर
तकिए के कवर को आप सामान को पैक करने वाले कवर बना सकते हैं।जो अासानी से टिक जाते हैं और कॉस्‍ट इफेक्‍टिव भी होते हैं। इन्‍हे आप अच्‍छी तरह से डिजाइन भी कर सकते हैं।
6.टोटे बैग


तकिए के कवर में पुरानी रूई और कपड़ों को भरकर अाप टोटे बैग बना सकते हैं। बस इनकी सिलाई अच्छे से करे अौर इसे अपनी मर्जी से शेप दें ताकि ये दिखने में भी सुंदर लगे।
 

Punjab Kesari