ग्रीटिंग कार्ड को बनाएं इन क्रिएटिव तरीके से

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 01:42 PM (IST)

ग्रीटिंग कार्ड: हर साल के अंत में 31 दिसंबर की रात को हर देश में कई तरीकों से नए साल का स्वागत किया जाता है। कुछ लोग इस दिन अपने रिश्तेदारों और फ्रेड्स को चोकलेट्स, फ्लावर्स, ग्रीटिंग्स और बहुत सा सामान गिफ्ट करते हैं। आप मार्किट से मंहगे गिफ्ट्स और ग्रीटिंग कार्ड (Greetings Cards)खरीद कर अपने करीबियों को गिफ्ट करते है। जरूरी नहीं है कि आप बाजार से महंगा सामान खरीदकर गिफ्ट करें बल्कि आप घर पर ही डिफरैंट क्रिएटिविटी दिखाकर न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड तैयार कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ आसान DIY तरीके से घर पर ग्रीटिंग कार्ड बनाना सिखाएंगे, जिससे आप अपने करीबियों को खुश कर सकते है। तो चलिए आज हम आपको घर पर अलग और आसान तरीके से न्यू ईयर ग्रीटिंग ( New Year Card) कार्ड बनाना सीखाते है।

ग्रीटिंग कार्ड की इमेज 

ग्रीटिंग कार्ड बनाने की सामाग्री

मोटे और अलग-अलग रंग वाले कार्डबोर्ड पेपर
ग्लू
कैंची
पेंसिल
स्टिकर (डिफरेंट साइज में)
ग्लिटर
कलर्ड टेप
रिबन

ग्रीटिंग कार्ड बनाने की विधि

1. सबसे पहले कार्डबोर्ड पर पेंसिल से बोतल, फ्लावर या किसी भी डिजाइन की शेप बना लें और कैंची से इस शेप को अच्छी तरह काट लें।

2. इसके बाद दूसरे कार्डबोर्ड को लेकर उसे बराबर हिस्सों में फोल्ड करके इसके उपर काटी हुई शेप को ग्लू की मदद से चिपकाएं।

3. आप चाहें तो इसे कार्डबोर्ड पर लगाने की बजाए ऐसे ही डैकोरेट करके भी गिफ्ट कर सकते हैं।

4. इसे कार्डबोर्ड पर लगाने के बाद रिंबन, ग्लिटर, स्टिकर, मोती और सिपिओं से डैकोरेट करें। 

5. अब कलर्ड स्कैच से इसके उपर कोई प्यारा सा मैसेज लिखकर गिफ्ट करें।

ग्रीटिंग कार्ड फोटो 

ग्रीटिंग कार्ड फोटो फ्रेम

न्यू  ईयर ग्रीटिंग कार्ड इमेज 

न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड फोटो 

ग्रीटिंग कार्ड डिजाइन

सिंपल ग्रीटिंग कार्ड फॉर नई ईयर 

Content Writer

Anjali Rajput