Card Ideas: शादी के कार्ड को बनाना है स्पैशल तो यहां से लें आइडियाज

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 03:15 PM (IST)

शादी की तारीख तय होते ही घर के सदस्य तैयारियों में जुट जाते है। शादी की तारीख पक्की होने के बाद सबसे पहले कार्ड छपवाएं जाते है, ताकि लोगों को पहले ही इनविटेशन दिया जा सकें। कुछ लोग पुराने सैंपल देखकर ही शादी के कार्ड पसंद कर लेते है तो कुछ अपनी पसंद का डिजाइन चुनकर कार्ड प्रिंट करवाते हैं। शादी की बाकी सभी चीजों की तरह वैडिंग कार्ड का भी यूनिक और डेकोरेटिव होना बहुत जरूरी। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे यूनिक आइडियाज देंगे,जोकि आपके वैडिंग कार्ड को ओर भी स्पैशल बना देंगे। इन वैडिंग को आप शादी के बाद फैंकने की बजाए हसीन यादों के रूप में घर में सजा भी सकते हैं। तो चलिए देखते हैं शादी के कार्ड को स्पैशल और यूनिक बनवाने के कुछ डिफरेंट आइडियाज।

Creative Wedding Invitations  Card Ideas  - क्रिएटिव वेडिंग इनविटेशन कार्ड आईडिया 

कपल थीम कार्ड आइडियाज
आप अपने शादी के कार्ड को स्पैशल बनाने के लिए कपल थीम कार्ड भी बनवा सकते हैं। लव मैरिज करने वाले के लिए तो इस तरह के कार्ड आइडियाज बिल्कुल परफेक्ट हैं।

Best Wedding Card Invitation Ideas images - बेस्ट वेडिंग कार्ड इनविटेशन आईडिया इमेज

Wonderful Wedding Card Design images - वंडरफूल  वेडिंग कार्ड डिज़ाइन इमेज

क्विल्ड पेपर एनवलप
डिजाइनर कार्ड छपवाने के लिए आप उसपर क्विलिंग भी करवा सकते हैं। इस डिजाइन के कार्ड अलग और यूनिक होने के साथ डेकोरेटिव भी लगते हैं, जिसे आप शादी के बाद घर में सजा सकते हैं।

Unique Wedding Invitations  Card Ideas - यूनिक वेडिंग इनविटेशन कार्ड आईडिया 

क्रिएटिव वैडिंग कार्ड
अगर आप अपने कार्ड को ओर भी ज्यादा क्रिएटिव बनाना चाहते है तो इस तरह डिजाइन भी सेलेक्ट कर सकते हैं। गोल्डन कवर पेज के साथ आपका कार्ड यूनिक के साथ-साथ रॉयल भी लगेगा।

Most Beautiful Wedding Invitation - मोस्ट  ब्यूटीफुल वेडिंग इनविटेशन

रॉयल कार्ड
अगर आप अपने कार्ड को रॉयल लुक देना चाहते है तो उसे बॉक्स के साथ प्रेजेंट करें। बॉक्स को आप फ्लावर या रिबन लगाकर भी सजा सकती है।

Homemade Wedding Invitations  Card Ideas - होममेड वेडिंग इनविटेशन कार्ड आईडिया

Best Simple  Modern Wedding Invitations images  - बेस्ट सिंपल मोर्डर्न वेडिंग इनविटेशन  इमेज 
 

सिपंल कार्ड डिजाइन
अगर आप अपने कार्ड को ओर भी ज्यादा क्रिएटिव बनाना चाहते है तो इस तरह डिजाइन भी सेलेक्ट कर सकते हैं। आप लाल या क्रीम कलर की बजाए इस यूनिक लाइट या डार्क सिल्वर कलर और डिफरेंट डिजाइन के कार्ड भी प्रिंट करवा सकते हैं। इस तरह के कार्ड को देखकर तो हर कोई इम्प्रेस हो जाएगा।

  Simple Wedding Invitations  Card Ideas - सिंपल वेडिंग इनविटेशन कार्ड आईडिया
 

 Stylish Wedding Invitations  Card Ideas - स्टाइलिश वेडिंग इनविटेशन कार्ड आईडिया
 

Content Writer

Sunita Rajput