क्रिएटिव और स्मार्ट तरीके से ऐसे करें Under Stairs स्पेस का इस्तेमाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 01:15 PM (IST)

आजकल जरूरत के हिसाब से घर छोटा होता है लेकिन सामान की कोई कमी नहीं होती। घर छोटा होने के कारण आप इसे ठीक ढंग से सजा भी नहीं पाते, जिससे घर बिखरा-बिखरा लगता है। ऐसे में स्मार्ट आइडिया के साथ ही घर को मेंटेन रखा जा सकता है। आज हम आपको लिए कुछ ऐसे ही स्मार्ट आइडियाज लेकर आएं है, जिससे आप सीढ़ियों के नीचे की फालतू स्पेस को इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी सीढ़ियों की नीचे वाली स्पेस का इस्तेमाल आप कपड़े, जूते, रसोई का सामान और कभी-कभी यूज होने वाली चीजों को रखने के लिए कर सकते हैं। इससे आपका सामान बिखरा हुआ भी नहीं लगेगा और फालतू स्पेस भी इस्तेमाल हो जाएगी।
 

सीढ़ियों के नीचे कैबिनेट बनवाकर आप उसका इस्तेमाल स्टोरेज स्पेस के लिए कर  सकते हैं। इन कैबिनेट में आप फालतू मैगजीन, शू पॉलिश, चप्पले-जूते और फालतू सामान रख सकते हैं।

सीढ़ियों के नीचे की स्पेस का इस्तेमाल आप गार्डन बनाने के लिए भी कर सकते हैं। सीढ़ियों के नीचे बने गार्डन आपके घर की शोभा भी बढ़ाएंगे और इसके लिए आपको एक्स्ट्रा स्पेस भी खर्च नहीं करनी पड़ेगी।

सीढ़ियों के नीचे की खाली स्पेस का इस्तेमाल आप बुक शेल्फ बनाने के लिए भी कर सकते हैं।

अगर आपकी सीढ़ियां लिविंग रूम से होकर गुजरती है तो आप उसके नीचे क्रिएटिव तरीके से टीवी भी लगा सकते हैं।

किचन के साइड में बनी सीढ़ियों के नीचे की स्पेस का यूज आप इस स्मार्ट तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए आप कैबिनेट बनवाकर उसमें किचन का कम इस्तेमाल होने वाला सामान रख सकते हैं।

बच्चों के लिए स्टडी या कम्पयूटर रखने की जगह नहीं मिल रही तो इसके लिए आप सीढ़ियों के नीचे की खाली स्पेस का इस्तेमाल करें।

अगर आपका बच्चा छोटा है तो आप उसके लिए सीढ़ियों के नीचे कमरा भी बनवा सकते हैं।


आप चाहें तो सीढ़ियों के नीचे छोटा-सा पैट रूम या बाथरूम भी बनवा सकते हैं।


छोटी बैठक बनाने के लिए भी आप सीढ़ियों के नीचे की फालतू स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फालतू सामान ट्रंक और इस्तेमाल न होने वाले सामान को स्टोर करने के लिए भी आप सीढ़ियों के नीचे स्टाइलिश कैबिनेट बनवा सकते हैं। इससे आपका सामान भी स्टोर हो जाएगा और घर भी सुदंर लगेगा।

Punjab Kesari