DIY Decor! बेकार समझ फेंके नहीं, सजावट के लिए यूं रियूज करें Wine Corks

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 03:58 PM (IST)

घर को सजाना एक आर्ट है, जिसमें बजट भी बेशक मायने रखता है। इसलिए तो आजकल लोग बेकार पड़ी चीज़ों को घर संवारने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। बात चाहे सिंपल लीविंग की हो या हाई मेंटेन्स की, बेकार चीजों का रियूज इंटीरियर डेकोर का खास हिस्सा बन चुका है। ऐसे में अगर आपके पास कुछ पुराने वाइन कॉर्क हैं तो आप उन्हें घर सजाने के लिए यूज कर सकते हैं। सुपर फन वाइन DIY कॉर्क क्राफ्ट से ना सिर्फ घर सुदंर दिखेगा बल्कि आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का भी मौका मिल जाएगा। चलिए आपको दिखाते हैं वाइन कॉर्क से घर सजाने के कुछ यूनिक आइडियाज...

PunjabKesari

किचन स्पून के लिए बनाएं क्रिएटिव होल्डर

PunjabKesari

किचन की दीवारों को डिफरेंट लुक देने के लिए भी आप कॉर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

टेबल डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल करें कॉर्क

PunjabKesari

कॉर्क से दरवाजे की सजावट के लिए बनाएं व्रीथ (Wreath)

PunjabKesari

आप अपने पुराने मिरर को कॉर्क डैकोरेशन से नया लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

कॉर्क से आप पुरानी ट्रे को भी नया लुक दे सकती हैं।

PunjabKesari

कॉर्क डैकोरेशन का क्यू आइडिया बच्चों के कमरे के लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

प्लांट डैकोरेशन के लिए भी आप कॉर्क को अलग तरीके से रियूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

बाथरूम के लिए बनाएं स्टाइलिश कार्पेट

PunjabKesari

वॉल डैकोरेशन के लिए आप यूनिक तरीके से कॉर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static