पुरानी Shirts से बनाएं बच्चों के लिए डिजाइनर ड्रैस

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 12:30 PM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर) : घरों में बहुत-से पुराने कपड़े होते हैं जो देखने में तो नए लगते हैं लेकिन लोग उन्हें सिर्फ 1-2 बार ही पहनते हैं। ऐसे में अलमारियों में कपड़ों का ढेर लग जाता है और उन्हें फैंकने का मन भी नहीं करता। ज्यादातर घरों में मैंस शर्ट ही होती हैं जो काफी महंगी होती हैं लेकिन मर्द उन्हें ज्यादा नहीं पहनते। ऐसे में पुराने कपड़ों का दोबारा इस्तेमाल करके बच्चों के लिए नए कपड़े बना सकते हैं जिन्हें वे गर्मियों में घर पर पहन सकते हैं। आइए जानिए पुरानी कमीजों और पजामों का कैसे इस्तेमाल किया जाए।

शर्ट
लड़कों के पास कई तरह की चैक शर्ट्स होती हैं जिन्हें बीच में से काटकर छोटे बच्चे के लिए स्लीवलैस शर्ट बना सकते हैं। इसके अलावा नैक और बाजू में लास्टिक डालकर स्टाइलिश पोलका स्टाइल टॉप भी बना सकते हैं।

 फ्रॉक
स्ट्राइप शर्ट से बेबी गर्ल के लिए फ्रॉक बना सकते हैं जिसे गर्मियों में पहनना आसान होगा।

ड्रैस
मर्दों की पुरानी टी-शर्ट को काट कर छोटे बच्चे के लिए फैंसी ड्रैस बना सकते हैं। इसके नैक में लास्टिक डालें और स्ट्राइप लगा कर शॉर्ट ड्रैस बनाएं।

पजामा
फूल स्लीव शर्ट की बाजुओं को काट कर उससे बच्चे के लिए रात में पहनने लायक पजामा बना सकते हैं।

Punjab Kesari