जसलीन भल्ला ने ली बिग बी की जगह, अब Caller Tune पर सुनाई देगी नई आवाज

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 02:51 PM (IST)

कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं आप रोजाना फोन पर अमिताभ बच्चन की आवाज में एक काॅलर ट्यून सुनते होंगे जिसमें वह कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हैं। हालांकि कई महीनों से काॅलर ट्यून पर बिग बी की आवाज सुन लोग बोर हो गए हैं। वहीं अब उन लोगों के लिए एक खुशखबरी है। काॅलर ट्यून पर अब आप बिग बी की नहीं बल्कि जसलीन भल्ला की आवाज सुनेंगे। 

अब सुनाई देगी जसलीन की आवाज

कोरोना वायरस से जुड़ी काॅलर ट्यून में जसलीन की आवाज अंग्रेजी और हिंदी में सुनाई देगी। इससे पहले भी काॅलर ट्यून पर जसलीन की आवाज सुनाई गई थी। 

कौन है जसलीन भल्ला? 

जसलीन भल्ला ने खेल पत्रकार के रुप में अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके साथ ही वह जानी-मानी वाॅइस ओवर आर्टिस्ट भी है। जसलीन पिछले 10 साल से वाॅइस ओवर आर्टिस्ट का काम कर रही हैं। बता दें जसलीन की आवाज अक्सर हम दिल्ली मेट्रो, स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट में भी सुनते आ रहे हैं। 

लाॅकडाउन के दौरान चर्चा में आईं

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल देशभर में लाॅकडाउन लगाया गया था। इस दौरान जसलीन अचानक से सुर्खियों में आ गई थीं। तब लोगों को काॅलर ट्यून पर जसलीन की आवाज में कोरोना वायरस से जुड़ा संदेश सुनाई देने लगा था।

Content Writer

Bhawna sharma