कोरोना का कहर जारी, 24 घंटों में 3 हजार लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 10:09 AM (IST)

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में नए मामलों में कमी नजर आई। बीते 24 घंटों में 1,20,529 नए केस सामने आए हैं। साथ ही इस संक्रमण से 3,380 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से ठीक होकर करीब 1,97,894 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 2,86,94,879 हो गई है। अब तक कुल 2,67,95,549 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं 3,44,082 लोगों की मौत हो गई है। देशभर में एक्टिव केस की गिनती 15,55,248 है। साथ ही इस संक्रमण से बचाव के लिए 22,78,60,317 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों और महिलाओं पर देखने को मिल रहा है। इस बीच ब्रिटेन में 12 से 15 साल के बच्चों को फाइजर वैक्सीन देने की मंजूरी दे दी गई है। इसी के साथ फाइजर बच्‍चों को दी जाने वाली पहली वैक्‍सीन बन गई है। फाइजर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि उनका टीका इस वर्ग गपर 100% कारगर है। अमेरिका में 2,260 किशोरों पर फेज-3 ट्रायल किए गए, जिसमें वैक्सीन का एंटीबॉडी रिस्पॉन्स अच्छा मिला।

Content Writer

Bhawna sharma