शर्मिला-मंसूर की शादी के बाद लोगों ने लगाई थी एक शर्त, हर कपल के लिए बने मिसाल
punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 06:57 PM (IST)
रिश्ते को मजबूत और गहरा बनाएं रखने के लिए उसमें विश्वास और प्यार होना बहुत जरूरी होता है। छोटी सी गलती रिश्ते में दरार डालने का काम करती है। मगर कुछ छोटी- छोटी बातों का ध्यान रख रिश्ते को मजबूत बनाया जा सकता है। बाॅलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल्स हैं जिनके रिश्ते की मिसाल दी जाती है। उन्हीं में से एक कपल है शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी। शर्मिला टैगोर के हिंदू और मंसूर अली खान के मुस्लिम होने के कारण लोगों ने शर्त लगाई थी की दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल सकेगा।
मगर इस कपल ने हर किसी को गलत साबित किया। मंसूर अली खान की आखिरी सांस तक दोनों का रिश्ता मजबूत बना रहा। उनके रिश्ते में कुछ ऐसी बातें थी जिसे हर कपल जानने ले तो उनका रिश्ता कभी टूट नहीं सकता।
सम्मान भी हैं जरूरी
हर व्यक्ति एक जैसा नहीं होता। इसलिए किसी को भी ऐसी उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि उसका पार्टनर उसके जैसा ही होगा। आपको अपने पार्टनर को वैसे ही स्वीकार करना चाहिए जैसा कि वो है। आप एक दूसरे को पूरा सम्मान दें। यदि किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा भी हो जाए तो भी एक दूसरे को ठेस पहुंचाने वाले शब्द न कहें।
पार्टनर का सपोर्ट करना
हर इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर इस बात का जिक्र करती हैं कि उनके पति ने उनका हर कदम पर सपोर्ट किया है। मंसूर अली खान ने शर्मिला के करियर में भी उनका सपोर्ट किया है। इसके अलावा शर्मिला के पति ने कभी भी उन पर किसी भ तरह की रोक नहीं लगाई हमेशा उनका सम्मान किया है।
जीवनसाथी के साथ ईमानदार रहें
आपके पार्टनर का स्वभाव चाहे जैसा भी हो उनके साथ हमेशा ईमानदारी के साथ रिश्ता निभाए। उनसे किसी भी बात को छुपाने की जगह खुलकर बात करें। आपके द्वारा बाते छुपाने से उनका आप पर विश्वास उठ सकता है। ऐसे में आपकी छुपाई हुई बात उन्हें किसी और से पता चलने पर आपको उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।
हमेशा पॉजीटिव सोच रखें
किसी भी रिश्ते में छोटी-मोटी नोंक-झोंक होना आम बात है। मगर किसी बात को लेकर अपने पार्टनर के प्रति गलत सोच रखना गलत बात होती है। यह रिश्ते में खटास डालने का काम करता है। ऐसे में अगर कोई परेशानी हो भी जाएं तो उसे पार्टनर के साथ शेयर कर सुलझाएं। अपने रिश्ते को बेहतर ढंग से चलाने के लिए हमेशा एक-दूसरे के लिए पॉजीटिव सोच रखें।