Corona Update: तेजी से बढ़ रहे हैं मामले, 10 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 02:09 PM (IST)

कोरोना का कहर काम होने का नाम नहीं ले रहा।कोरोना वायरस के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं भारत में भी कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है। हाल ही में आई ताजी रिपोर्ट के मुताबिक,  भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 519 हो गई है।

यहीं नहीं, कोरोना के कारण भारत में 10 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति कि मौत हुई जबकि  7 मौतें पहले महाराष्ट्र (2 मौतें),  बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में दर्ज
की गई है।

हाल ही में आई खबर के अनुसार,  लुधियाना में भी कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला है। आंकड़ो के मुताबिक, 469 कोरोना मरीज हॉस्पीटल में भर्ती है वहीं 40 मरीजों के ठीक होने की खबर भी आ रही है,  जिन्हे हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी गयी है।

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हम तो आपको यही सलाह देंगे की आप आपने परिवार के साथ घर पर ही रहें क्योंकि सावधानी में ही आपकी सुरक्षा है।

Content Writer

Anjali Rajput