कोरोना के नए मामलों का गिर रहा ग्राफ, मरने वालों की संख्या में भी आई कमी

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 10:27 AM (IST)

भारत में कोरोना वायरस के केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नए मामलों में कमी नजर आई। बीते दिन 2,40,842 नए केस सामने आए हैं। साथ इस संक्रमण से 3,741 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से ठीक होकर करीब 3,55,102  लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 2,65,30,132 हो गई है। अब तक कुल 2,34,25,467 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं 2,99,266 लोगों की मौत हो गई है। देशभर में एक्टिव केस की गिनती 28,05,399 है। साथ ही इस संक्रमण से बचाव के लिए 19,50,04,184 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।

बता दें कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं था कि देश में ब्लैक फंगस महामारी का प्रकोप छा गया है। ब्लैक फंगस को देश के 14 राज्यों में महामारी घोषित कर दिया गया है। 

Content Writer

Bhawna sharma