कोरोना ने छीन ली दो वक्त की रोटी, खाने में पत्थर उबालने को मजबूर हुई मां..

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 10:18 AM (IST)

कोरोनावायरस के कारण हर तरफ भूखमरी व गरीबी की त्रासदी मच रही है लोग धीरे धीरे भूखमरी व गरीबी के शिकार हो रहे हैं। हम रोज ही ऐसी कई तस्वीरें देखते है जो हमें अंदर से झिंझोड कर रख देती है। कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई है केन्या से। 

PunjabKesari

केन्या के मोम्बासा काउंटी के कासौनी में एक मां ने वो किया जो हर किसी के वस की बात नही। अपने बच्चों का पेट पालने के लिए जब उस मां को कोरोना में कुछ नही मिला तो अपने तड़प रहे बच्चों को दिलासा देने के लिए पत्थर उबालने लगी। 

पेन्निहा किताओं आठ बच्चों की मां है। पति की मौत के बाद वह अकेले ही घर चलाती है पेन्निहा ने वेबसाइट केन्यन्स को बताया कि वह अपने बच्चों के सामने पत्थर उबालकर खाना पकाने का नाटक कर रही थी ताकि वे शांत हो जाए और कुछ देर सो जाएं। 

PunjabKesari
वह आगे कहती है कि बच्चे लगातार रो रहे जिन्हें चुप करवाने के लिए मैनें ये ट्रिक आजमाई। मैंने दो बार पत्थर उबाले, इस उम्मीद में कि बच्चों को लगेगा कि कुछ पक रहा है और इंतजार करते करते वे सो जाएंगे। हालांकि, पेन्निहा की ये ट्रिक ज्यादा देर काम नहीं आई पेन्निहा ने बताया, दूसरे दिन जब मैं बच्चों के लिए पत्थर उबालने के लिए बैठी तो आधी रात में ही बच्चे उठ गए। मेरे एक बच्चे ने कहा कि मैं उनसे झूठ बोल रही हूं कि खाना बन रहा है जबकि मैं केवल पत्थर उबाल रही हूं। 

जबकि पेन्निहा जैसे लोगों की मदद के लिए वहां एलान किया गया था लेकिन उन्हें कोई भी मदद नही मिली जिस के कारण प्रशासन पर भी सवाल उठते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static