एक्सपर्ट्स का दावा- 11 से 15 मई के बीच पीक पर होगा कोरोना, हर दिन 33-35 लाख केस आने की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 08:32 PM (IST)

भारत में कहर बनकर आई कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में तीन लाख से भी ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए। अब तक  कुल डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें करीब 23 लाख एक्टिव केस हैं।
 

वहीं एक गणितीय मॉडल पर काम करने वाले वैज्ञानिक ने कहा है कि 11 से 15 मई के बीच कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा होंगे. इस दौरान देश में हर दिन 33-35 लाख केस आने की संभावना है। 



 

आपकों बतां दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में 3,14,835  कोरोना के नए मामले सामने आए है, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी के साथ कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गए हैं। 15 अप्रैल से भारत में लगातार 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच 2,104 और लोगों की मौत हो चुकीं हैं, इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 1,84,657 हो गई हैं। 
 

Content Writer

Vandana