कोरोना की रफ्तार हो रही धीमी, 24 घंटों में सामने आए 3 लाख से कम मामले

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 10:21 AM (IST)

भारत में कोरोना वायरस के कहर में कुछ कमी देखने को मिली है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण मामलों के कुल 2,81,386 नए केस आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 4,106 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 3,78,741 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर कुल 2,49,65,463 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 2,11,74,076 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 2,74,390 लोगों की जान चली गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या अभी  35,16,997 है। साथ ही कोरोना टीके की 18,29,26,460 लोगों को डोज दी जा चुकी है।

बता दें पंजाह में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 31 मई तक मिनी लाॅकडाउन को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सीएम अमरिंदर ने लाॅकडाउन के दौरान लगाई गई पाबंदियों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं। कैप्टन अरमिंदर सिंह का कहना है कि राज्य में नए कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी आई है लेकिन अभी भी स्थिति खतरे में है। वहीं बता दें दिल्ली में भी लगे लाॅकडाउन को 24 मई तक बढ़ा दिया गया है। 

Content Writer

Bhawna sharma