कोरोना के आंकड़ों में आई कमी, 24 घंटे में 3 लाख लोगों ने दी वायरस को मात

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 10:40 AM (IST)

देश में आई कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही। हालांकि इस बार कोरोना के आंकड़ों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,92,488 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3689 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हुई है। 

वहीं 24 घंटे में उपचार के दौरान 3,07,865 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 1,95,57,457 हो गई है। अब तक इस महामारी से 1,59,92,271 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि देश भर में कोरोना से 2,15,542 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या 33,49,644 है। अब तक 15,68,16,031 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 

वैक्सीनेशन का तीसरा फेज 

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज 1 मई से शुरू हो चुका है। इसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। हालांकि दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में अभी तीसरे फेज की शुरूआत नहीं होगी। क्योंकि इन राज्यों में अभी टीके की खेप नहीं मिली है।

Content Writer

Bhawna sharma