Corona Updates: पिछले 24 घंटे भारत में दर्ज हुए 74,442 नए मामले, अब तक 903 की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 10:32 AM (IST)

देश में अनलॉक-5 की नई गाइडलाइंस जारी करने के बाद कोरोना के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हुआ, जोकि खतरे की बात हो सकती है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70 हजार से भी अधिक नए मामले आए हैं। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी काफी बढ़ गया है। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या राहत देने वाली है।

भारत में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75000 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 74,442 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 66,23,815 हो गई है।

कोरोना से अब तक 903 की मौत

वहीं, पिछले 24 घंटे में 903 मरीज कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं। इसके साथ अब तक मरने वालों की कुल संख्या 1,02,685 हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 76,737 मरीज कोरोना से रिकवर कर चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट दूसरे देशों के मुकाबले अधिक है। देश में अब तक कुल 55,86,703 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। बता दें कि भारत में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या करीब 9,34,427 है।

क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजे आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में रिकवरी रेट 84.34%, एक्टिव केस 14.1% और मौत का आंकड़ा 1.55% है। पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट की दर 7.52% है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में 9,89,860 लोगों के टेस्ट किए हैं। वहीं, अब तक 7,99,82,394 नमूनों की जांच की जा चुकी है। टेस्टिंग के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

Content Writer

Anjali Rajput