हवा से नही, खांसने या छींकने की बूंदों से फैलता है कोरोना : WHO

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 01:40 PM (IST)

कोरोना वायरस को लेकर बहुत से लोगों के मन में ये शंका है कि कहीं ये वायरस हवा से फैलता है और इसी के कारण लोग इस वायरस से और अधिक घबरा गए है लेकिन हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ) ने अपने प्रकाशन में कहा कि ये वायरस छींक आदि के कणों से यानि ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन से होता है और वो भी तब जब आप के पास बैठा व्यक्ति जिसमें खांसी या छींकने जैसे लक्षण होते है।

एक समाचार पत्र में WHO ने प्रकाशन के द्वारा बताया कि जे व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है उसके आस-पास की जिन भी चीजों को वो छूता है तो उससे ये संक्रमण फैल सकता है।

डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट के बाद लोगों को ये डर अपने मन से निकाल देना चाहिए कि कोरोना वायरस हवा से फैलता है।

Content Writer

Vandana