कोरोना काल की मिसेज सांता क्लॉज, 61 साल की ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर फातिमा बच्चों में बांट रहीं खुशिया

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 12:15 PM (IST)

क्रिसमस का त्यौहार हर जगह बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। क्रिसमस पर बच्चों को सबसे ज्यादा इंतजार सांता क्लॉज और उनसे मिलने वाले गिफ्ट्स का रहता है। सांता क्लॉज से मिलने वाला गिफ्ट बच्चों के चेहरे पर खुशियां ले आता है लेकिन गरीब व अनाथ बच्चे इस खुशी से वंचित रहते हैं। ऐसे में उनको खुशियां बांटने की जिम्मेदारी अपने सिर ली मिसेज सांता क्लॉज यानि फातिमा सन्सन ने।

PunjabKesari

गरीब बचच्चों में खुशियां बांट रही मिसेज सांता

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में रहने वाली फातिमा पिछले 5 दशक से गरीब बच्चों के लिए काम कर रही हैं। 61 साल की फातिमा ने कोरोना के चलते पीपीई किट जैसी सांता ड्रेस बनवाकर बच्चों को मिठाई व खिलौने बांटें। यही नहीं उन्होंने बच्चों को गले लगाकर उनका हौंसला भी बढ़ाया। उन्होंने ऐसा क्रिसमस पूर्व की परंपरा बनाए रखने के लिए किया।

PunjabKesari

PunjabKesari

खुद ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी हैं फातिमा

बच्चों को इंफेक्शन ना हो इसके लिए उन्होंने मुंह पर प्लास्टिक शीट पहन लिया था। इसके साथ ही वह इस एरिया के लोगों को कोरोना से सचेत करने का काम भी करती हैं। बता दें कि हाल ही में फातिमा ब्रेस्ट कैंसर को मात दे चुकी हैं। महामारी के बीच कम आय वाले जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, फातिमा उनकी मदद भी करती हैं।

PunjabKesari

बच्चों को गले लगाकर बढ़ाया हौंसला

फातिमा के साथ चैरिटेबल इवेंट में काम करने वाली एक महिला सहकर्मी ने कहा कि हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि दोबारा अच्छे दिन आएंगे और तब हम एक-दूसरे को गले लगाएंगे लेकिन मिसेज फातिमा का इन हालातों में बच्चों को प्यार करना व उन्हें गले लगाना वाकई काबिले-ए-तारीफ है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static